scriptबिना गुरू के नहीं मिलता है ज्ञान | Teacher's day | Patrika News

बिना गुरू के नहीं मिलता है ज्ञान

locationहरदाPublished: Sep 06, 2018 02:25:45 pm

Submitted by:

sanjeev dubey

– शिक्षक दिवस पर किया शिक्षकों का सम्मान, स्कूलों में भी आयोजित हुए कार्यक्रम

Teacher's day

बिना गुरू के नहीं मिलता है ज्ञान

हरदा. पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन के जन्मदिन को स्कूलों एवं अन्य जगहों पर बुधवार को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर शिक्षक-शिक्षकों का सम्मान किया गया। इंदौर मार्ग पर स्थित शहर अग्रवाल धर्मशाला में हमकदम गु्रप द्वारा शिक्षकों का सम्मान एवं मिलन समारोह आयोजित किया। गु्रप के संयोजक लोकेश राव मराठा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान न्यायाधीश प्रकाश चंद्रा ने की। मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्राचार्य जीपी जोशी, पूर्व प्राचार्य प्रभुशंकर शुक्ल थे। हमकदम गु्रप के संरक्षक नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने कहा कि उनके गुरुओं द्वारा दी गई शिक्षा के कारण ही वे आज समाजसेवा कार्य में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि बिना गुरू के कोई भी व्यक्ति ज्ञान प्राप्त नहीं कर सकता। शिक्षक ही देश का भविष्य बनाते हैं। शिक्षकों के सम्मान के अलावा लकी ड्रॉ से भी 6 शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व राजस्व मंत्री कमल पटेल, नपा उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, हमकदम गु्रप अध्यक्ष रजनीश शर्मा, महिला विंग की अध्यक्ष रेखा पटेल, अनिता अग्रवाल, कीर्ति तिवारी सहित अन्य मौजूद थे।
शहर की शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन मप्र शाखा हरदा और लायंस क्लब हरदा कपल ने शिक्षकों का सम्मान किया। अध्यक्ष अनिता अग्रवाल, अनिता सराफ, सारिका सराफ, रेखा सराफ, साधना जैन, किरण गर्ग, संगीता अग्रवाल, राहुल बंसल, गोविंद पंडित ने शिक्षकों को तिलक लगाकर गिफ्ट देकर सम्मान किया। प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाईस्कूल बिछौला में शिक्षक दिवस मनाया गया। सरपंच मुकेश भुसारे ने शिक्षकों के कार्यों पर प्रकाश डाला। जिला कांग्रेस कार्यालय में भी शिक्षक दिवस सादगी के साथ मनाया गया। पूर्व नपाध्यक्ष हेमंत टाले ने डॉ. राधाकृष्णन के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान प्रदेश सचिव मोहन साईं, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रविशंकर शर्मा, अनिल सूरमा, आदित्य गार्गव आदि मौजूद थे। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने भी शिक्षकों का सम्मान किया। इस दौरान संभाग संयोजक अरुण तिवारी, जिला संयोजक दिनेश शर्मा, जिलाधयक्ष उत्तम तेनगुरिया, आभा तिवारी आदि मौजूद थे। शहर की प्राथमिक शाला अन्नापुरा में समाजसेवी गीता पांडे द्वारा प्रधान पाठिका सुलेखा राय सहित अन्य शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया।
शिक्षकों का किया सम्मान
खिरकिया. शिक्षक दिवस पर विष्णु राजौरिया महाविद्यालय में महाविद्यालय के शिक्षकों का पुष्पगुच्छ एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। प्राचार्य डा. एनपी जोशी ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के बारे में बताया। छात्रा दीप शिखा बैरागी एवं प्राची बैरागी ने सरस्वती वंदना की। इस अवसर पर प्राध्यापक सिंह, सरोज शर्मा, एके शर्मा, एके मिश्रा, वी सांवरिया, सलोनी जोषी, उत्तमसिंह चौहान आदि मौजूद थे।
टिमरनी. शिक्षक दिवस पर प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान उत्कृष्ट विद्यालय में किया गया। जिसमें प्राथमिक शाला के 25 एवं माध्यामिक शाला के 16 शिक्षकों को नामाकंन में वृद्धि, बच्चों का शैक्षिणक स्तर तथा उपहार योजना में सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष गायत्री गोयल, बीईओ अशोक यादव, बीआरसी भागवतसिह कटारे ने शिक्षकों को फूल माला, शाल एवं प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया। शासकीय नगर पालिका माध्यमिक शाला में सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं पदस्थ शिक्षकों का शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंह राजपूत , बाल केबिनेट के सदस्यों एवं मिशन 100 करोड़ पौधरोपण के सदस्यों द्वारा सम्मान किया गया। पीडी पालीवाल, किशोरीलाल मोहाले ,पाण्डुरंग पटेलए आदि उपस्थित थे। प्रधानपाठक एवं अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति द्वारा 102 वर्ष के सेवा निवृत्त शिक्षक मजूमदार, पूनमचंद सोनपुरे, ओमकार प्रसाद घूरे, बद्रीनारायण अग्रवाल, जीसी जादम के घर जाकर सम्मान किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शासकीय महाविद्यालय में शिक्षकों का सम्मान किया गया। बलराम गौर, डॉ जेके जैन, सुनीत काशिव दीपेश कौशल, बलराम गौर आदि मौजूद थे। विधायक संजय शाह के शुभकामना संदेश को स्कूल के शिक्षकों को बांटकर वाचन किया गया।
सिराली. श्री सांईं धाम मंदिर परिसर में कांग्रेस नेता उमेश पाटिल ने शिक्षकों को पुष्प माला पहनाकर एवं तिलक लगाकर श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। इस मौके पर शिक्षक गोविंद पंवार, हरगोविंद दुबे, सुशील शुक्ला, प्रकाश शर्मा, विजय शुक्ला आदि मौजूद थे। पीपल्या में पौधारोपण किया गया। सरपंच रविशंकर बछानिया, हरीश गंगराडे, बल्लभ गौर, रेवाशंकर मालवीय, वंशी गौर, शिवायु राजपूत आदि उपस्थित थे। जिनवानिया बिचपुरी माल में प्राथमिक शाला मेंं भी शिक्षकों का सम्मान किया गया।
रहटगांव. शासकीय एलएन पालीवाल हाइस्कूल, साईं निकेतन कॉलेज, गौरव स्कूल, एनएस पब्लिक स्कूल, गुरुकुल शाला, आदर्श विद्या मंदिर फुलडी सहित शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए। शिक्षकों का सम्मान किया गया। दिनेश मालवीय, आलोक बिल्लोरे, मनीष गौर, जीवनराम गौर आदि मौजूद थे।
कांकरिया. प्राथमिक शाला बमनगांव में शिक्षकों का सम्मान राहुल राजपूत, गोविंद बघेल, पन्नालाल माली द्वारा किया गया। शिक्षकों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जीवन परिचय एवं उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने बच्चों को प्रेरित किया
दूधकच्छ कला. गांव की शासकीय नवीन माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला में छात्र छात्राओं ने शिक्षकों का तिलक लगाकर सम्मान किया। पेन रुमाल एवं श्री फल भेंट किए। बाल केविनेट के सदस्यों द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। प्रेरक प्रसंग सुनाए। सुरेश कुमार वांकरिया, मोहन सिंह मौर्य, गोविन्दराम डोगरे, शेख असलम खान, अहिरवार, विजय ढोके पूजा भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
बालागांव. शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में शिक्षकों का फूलमाला पहनाकर एवं श्रीफल, स्मृति चिंह भेंट, कर सम्मान किया गया। प्राचार्य बसंत वैष्णव ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देने वालों का सम्मान उन्हें जन्म देने वालों से ज्यादा होता है। इस दौरान पीडी गौर, गोरख योगिराज, किरण शर्मा दीपिका गौर आदि मौजूद थे। अपनी तीन सूत्रीय मांग को अतिथि शिक्षकों ने शिक्षक दिवस काली पट्टी बांधकर शालाओ में अध्यापन कार्य कराया।
रहटगांव. वनग्राम कायदा में छात्र छात्राओं ने केरल बाढ़ पीडि़तों के लिए की राशि एकत्रित की। शिक्षकों को लाल एवं पीले फूल देकी सम्मानित किया। धर्मेंद्र भलावी, संतोष गौर, देवी सिंह इवने, रेखा, आशीष, विकास गौर, आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो