हरदा

डॉक्टर्स डे आज – जोखिम उठाकर किया संक्रमित मरीजों का परीक्षण और इलाज

– कोरोना के खिलाफ जंग में जुटे हैं जिला अस्पताल के डॉक्टर

हरदाJun 30, 2020 / 09:14 pm

gurudatt rajvaidya

डॉक्टर्स डे आज – जोखिम उठाकर किया संक्रमित मरीजों का परीक्षण और इलाज

हरदा। विश्व में कोहराम मचा चुके कोरोना वायरस के खिलाफ छिड़ी जंग में जिला अस्पताल के डॉक्टर कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। उनकी मेहनत और लगन से किए गए इलाज के फलस्वरूप अब तक 23 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। फिलहाल जो मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं, उनका इलाज और देखभाल भी वे पहले की ही तरह कर रहे हैं। सीएमएचओ डॉ. केके नागवंशी के मार्गदर्शन में तथा सिविल सर्जन डॉ. शिरीष रघुवंशी के नेतृत्व में एमडी डॉ. मनीष शर्मा व डॉ. शैलेेंद्र ठाकुर जहां आइसोलेशन वार्ड में मरीजों का इलाज कर रहे हैं। वहीं सिविल सर्जन डॉ. शिरीष रघुवंशी के साथ डॉ. भारती महाजन और डॉ. शैलजा महाजन प्रसूता वार्ड में आने वाले संक्रमित मरीजों की पहचान कर उनकी जांच करते हैं, ताकि सुरक्षित प्रसव हो सके। इसके अलावा जनरल ओपीडी में डॉ. राजेश सतीजा व अन्य डॉक्टर कोविड 19 के संदिग्ध मरीजों का कुशलता पूर्वक सैंपल ले रहे हैं। दूसरी ओर डॉ. एसके सेंगर, डॉ. भरत यादव, डॉ. गोविंद कुशवाहा, डॉ. कपिल पटेल, डॉ. विजेेंद्र धनवारे, डॉॅ. बृजेश रघुवंशी, डॉ. राजेश सिसोदिया व डॉ. ओपी खोरे आदि भी नियमित ड्यूटी के दौरान अस्पताल आने वाले मरीजों की जांच कर इलाज उपलब्ध करा रहे हैं। सिविल सर्जन डॉ. रघुवंशी ने बताया कि डॉक्टर्स व अन्य स्टाफ की मेहनत की बदौलत ही जिले में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी है। जल्द ही जिला कोरोना मुक्त होगा।

Home / Harda / डॉक्टर्स डे आज – जोखिम उठाकर किया संक्रमित मरीजों का परीक्षण और इलाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.