हरदा

चार महीने पहले बेचे चने की राशि सतना जिले के किसान के खाते में जमा हुई, अब तक वापस नहीं मिली

– कलेक्टर ने सतना जिला प्रशासन को पत्र लिखकर राशि लौटाने की कार्रवाई को कहा

हरदाSep 25, 2020 / 10:18 pm

gurudatt rajvaidya

चार महीने पहले बेचे चने की राशि सतना जिले के किसान के खाते में जमा हुई, अब तक वापस नहीं मिली

हरदा। ऑनलाइन बैंकिंग प्रणाली में हुई गड़बड़ी का खामियाजा एक किसान को भुगतना पड़ रहा है। सहकारी समिति को बेचे गए चने का भुगतान उसे चार महीने से इसलिए नहीं मिल रहा क्योंकि यह सतना जिले के किसान के खाते में ट्रांसफर हो गया। समिति की गलती से हुए इस ट्रांजेक्शन को दुरुस्त कराने के लिए डेढ़ महीने पहले हरदा कलेक्टर ने सतना कलेक्टर को पत्र भी लिखा, लेकिन बात जमी नहीं। किसान अमरसिंह पिता शेरसिंह गुर्जर निवासी चौकी ने बताया कि उन्होंने सेवा सहकारी समिति मर्यादित खेड़ा को 19 मई को साढ़े 7 क्विंटल एवं 21 मई को 9 क्विंटल चना बेचा था। समिति द्वारा 3 व 7 जून को इसका भुगतान क्रमश: 46312 और 43875 रुपए बैंक ऑफ इंडिया के उनके खाते में जमा कराए गए। लेकिन त्रुटिवश यह भुगतान बैंक की कनोडिया कॉम्प्लेक्स, सिटी कोतवाली चौक, सतना की शाखा के एक अन्य खातेदार को हो गया। सतना कलेक्टर को 14 अगस्त को लिखे गए पत्र में किसान के 90187 वापस लौटाने की कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है। कलेक्टर द्वारा पत्र लिखने के करीब डेढ़ महीने बाद भी किसान का भुगतान नहीं हो सका है। किसान के मुताबिक जिस खाते में यह राशि ट्रांसफर हुई है वे किश्तों में रुपए लौटाने का कह रहे हैं, लेकिन अब तक एक भी रुपया वापस नहीं लौटाया। परेशान किसान कभी सहकारी बैंक तो कभी कलेक्ट्रेट के चक्कर काट रहा है।

Home / Harda / चार महीने पहले बेचे चने की राशि सतना जिले के किसान के खाते में जमा हुई, अब तक वापस नहीं मिली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.