scriptरेत का अवैध परिवहन रोकने दल ने रात में किया नर्मदा घाटों का भ्रमण | The team visited the Narmada to stop the illegal transport of sand | Patrika News

रेत का अवैध परिवहन रोकने दल ने रात में किया नर्मदा घाटों का भ्रमण

locationहरदाPublished: May 16, 2020 09:19:14 pm

Submitted by:

gurudatt rajvaidya

– तीन लोगों पर 151 की कार्रवाई कर भेजा जेल

- तीन लोगों पर 151 की कार्रवाई कर भेजा जेल

– तीन लोगों पर 151 की कार्रवाई कर भेजा जेल

हंडिया. माफिया द्वारा लॉकडाउन में भी रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है। कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशानुसार अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। तहसीलदार डॉ. अर्चना शर्मा, नायब तहसीलदार भरत अहिरवार, थाना प्रभारी सीएस सरियाम, खनिज निरीक्षक संजय सोलंकी, पटवारी सुभाष मर्सकोले, हसीउद्दीन खान व नगर सैनिक संजय पटेल की टीम बनाकर रेत का अवैध परिवहन करने वालों की धरपकड़ के लिए सीगोन, उंचान, उंढाल के नर्मदा घाटों का दौरा किया। तहसीलदार डॉ. शर्मा ने बताया कि घाटों की जांच कर वापस लौटते समय सफेद कार में तीन लोग सीगोन व गोला मैदा के बीच मिलें। नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम विमल पिता सूरज विश्नोई निवासी कायागांव, सौरभ पिता परमानंद विश्नोई निवासी रेवापुर एवं सचिन पिता नेमीचंद विश्नोई निवासी गौर कॉलोनी हरदा होना बताया। उनसे रात में घूमने का कारण पूछने पर कोई स्पष्ट कारण न बताते हुए गुमराह किया। उन्होंने अधिकारियों से अभद्रता कर उत्तेजित होकर कहा कि हम कोई चोरी करने नहीं जा रहे हंै। अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन तीनों व्यक्ति और ज्यादा आक्रोशित हो गए। इनके मोबाइल पर रेत संबंधित फोन आ रहे थे। तीनों व्यक्तियों का इन गांवों में मिलना रेत चोरी करने के उद्देश्य प्रतीत हो रहा था। इनके द्वारा कोई अप्रिय घटना घटित कर लोक शांति भंग करने की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर एसडीएम एचएस चौधरी के समक्ष पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। तहसीलदार शर्मा ने कहा कि अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो