scriptThieves challenged those in uniform, theft in 12 houses in police line | वर्दी वालों को चोरों ने दी चुनौती,पुलिस लाइन में 12 मकानों में चोरी | Patrika News

वर्दी वालों को चोरों ने दी चुनौती,पुलिस लाइन में 12 मकानों में चोरी

locationहरदाPublished: Jan 27, 2023 06:39:15 pm

Submitted by:

Mahesh bhawre

डॉग स्क्वॉड पिड़गांव पहुंचा,वरिष्ठ असफरों के दबाव में पुलिस कर्मी बोलने को भी राजी नहीं-छोटी हरदा में जुआ चलाने की शिकायतों पर आईजी पहले भी एसपी को दे चुकी है कार्रवाई के निर्देश -जिले के प्रभारी मंत्री खुद हैं दो दिनी प्रवास पर हरदा में,पुलिस लाइन के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे बंदहरदा। जिले में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वे पुलिस वालों को ही खुली चुनौती दे रहे हैं। बीती रात चोरों ने नेशनल हाइवे किनारे स्थित नई व पुरानी पुलिस लाइन में डीएसपी अजाक से मका

वर्दी वालों को चोरों ने दी चुनौती,पुलिस लाइन में 12 मकानों में चोरी
Thieves challenged those in uniform, theft in 12 houses in police line
--- छोटी हरदा के पास बीती रात नई पुलिस लाइन के क्षिप्रा के ब्लॉक के 4, ताप्ती 3, बेतवा 1, सिंध में 1 क्वार्टर में चोरों ने चोरी की। इधर सिविल लाइन थाना क्षेत्र की पुरानी पुलिस लाइन के नर्मदा भवन में रहने वाले डीएसपी अजाक एसएस सिसोदिया के सरकारी आवास सहित तीन अन्य पुलिस कर्मियों के घरों के ताले तोड़कर चोरी की गई। किसी भी जिले में पुलिस लाइन को सबसे सुरक्षित इलाका माना जाता है। इस कारण यह है कि इसमें पुलिस के सिपाही से लेकर टीआई तक वहां रहते हैं। जिले की पुलिस का संचालन भी यहीं से होता है।ऐसे में पुलिस लाइन में सिपाहियों सहित अन्य अधिकारियों के क्वार्टर के ताले तोड़कर चोरी किए जाने की वारदात ने पुलिस की कथित सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं,वहीं आमजन खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.