scriptThis is Adarsh Mandi, urinal pipe left open near sumpwell | ये है आदर्श मंडी,संपवेल के पास खुला छोड़ा पेशाबघर का पाइप | Patrika News

ये है आदर्श मंडी,संपवेल के पास खुला छोड़ा पेशाबघर का पाइप

locationहरदाPublished: Jan 31, 2023 09:01:50 pm

Submitted by:

Mahesh bhawre

बोर से संपवेल में फिर मोटर से टंकी में पाइप से चढ़ाते हैं पानी,आजू बाजू में है गंदगी हरदा। यहां स्थित आदर्श कृषि उपज मंडी में किसानों को पीने के पानी के लिए पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क के सामने बने संपवेल के पास में ही सार्वजनिक पेशाबघर का पाइप खुला छोड़ दिया गया है। यह गंदगी संपवेल के आसपास ही फैल रही है। इसका रिसाव संपवेल की दीवार के सहारे नीचे हो रहा है। कुछ ही दूरी पर टयूबवेल है,जिससे संपवेल में पानी भरा जाता है,फिर इसे मोटर के सहारे बाजू में ही बनी टंकी में भरा जाता है,इससे मंडी म

ये है आदर्श मंडी,संपवेल के पास खुला छोड़ा पेशाबघर का पाइप
This is Adarsh ​​Mandi, urinal pipe left open near sumpwell
---मप्र में आदर्श कृषि उपज मंडी का दर्जा हासिल हरदा की मंडी में जहां से पीने के पानी की पूरे परिसर में सप्लाई की जा रही है,वहां अंडरग्राउंड बनी टंकी यानि संपवेल से बमुशकिल 20 कदम की दूरी पर पेशाबघर बना है। मंडी में काम करने वाले हम्माल,यहां उपज लेकर आने वाले किसान,मंडी के अन्य कर्मचारी आदि इसका उपयोग करते हैं। इसी टंकी से पूरे परिसर में पानी की सप्लाई होती है। मंडी में फल एवं सब्जी मंडी है। कैंटीन है। शंकर मंदिर के बाजू में बीते साल शुरू किया वॉटर कूलर है। जहां इसी संवपेल में संग्रहित पानी टंकी में भरने के बाद पाइप लाइन से सप्लाई होता है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.