हरदा

तीन माह बाद खिरकिया बस स्टैंड पर पहुंची एक बस

होशंगाबाद से खालवा बस में दिखाई दिए निर्धारित यात्री

हरदाJul 06, 2020 / 08:59 pm

gurudatt rajvaidya

तीन माह बाद खिरकिया बस स्टैंड पर पहुंची एक बस

खिरकिया. लॉकडाउन के कारण बंद हुई बसों का संचालन अब शुरू होने लगा है। सोमवार को नगर के बस स्टैंड पर एक यात्री बस पहुंची। बस के पहुंचने से नागरिक आगामी समय में बस यातायात बहाल होने को लेकर आशांवित है। 22 मार्च से लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही बसों का आवागमन बंद है। इसके चलते बस स्टैंड पर सन्नाटा पसरा हुआ है। सोमवार को करीब सवा तीन माह बाद बस स्टैंड पर होशंंगाबाद से खालवा की ओर जाने वाली बस पहुंची। इसमें निर्धारित संख्या में ही यात्री दिखे। बसों का आवागमन प्रांरभ किए जाने को लेकर शासन के आदेश होने के बावजूद बस आपरेटरों द्वारा अपनी मांगों को लेकर बसों का आवागमन प्रारंभ नहीं किया जा रहा है। लेकिन कुछ बस संचालक बसों को प्रारंभ किए जाने को तैयार हो गए है। परिवहन विभाग द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग एवं निर्धारित सीटों पर ही यात्रियों को बैठाकर बसों का संचालन करने के निर्देश दिए गए है। क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाकर परिवहन किया जाना प्रतिबंधित है। इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी जगदीशसिंह भील का कहना है कि बस संचालक अपनी मांगों को लेकर बसों का संचालन नहीं कर रहे है। लेकिन जो बसों का संचालन प्रारंभ करना चाहते है, वे कर सकते है। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के साथ ही पूर्व निर्धारित किराया ही यात्रियों से लिया जा सकता है।

Home / Harda / तीन माह बाद खिरकिया बस स्टैंड पर पहुंची एक बस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.