scriptचाचा ने भतीजे पर दराते से किया हमला, हुई मौत | Uncle attacked nephew with scare, died | Patrika News

चाचा ने भतीजे पर दराते से किया हमला, हुई मौत

locationहरदाPublished: Jul 08, 2020 08:58:24 pm

Submitted by:

gurudatt rajvaidya

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

चाचा ने भतीजे पर दराते से किया हमला, हुई मौत

मृतक संतोष

हरदा/मसनगांव. घर के बाहर लगे हैंडपंप के पास से पत्थर उठाने की बात को लेकर मंगलवार को चाचा-भतीजे के बीच विवाद हो गया था। इस दौरान चाचा ने भतीजे पर दराते से हमला कर लहुलुहान कर दिया था। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान भतीजे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव में स्टेट हाइवे के किनारे बने मकान में चैतराम बामने के दो बेटे और एक पोता रहता है। छोटे बेेटे श्यामलाल और उसके भतीजे संतोष के बीच मंगलवार दोपहर में पत्थर उठाने की बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इस दौरान श्यामलाल ने संतोष पिता रामभरोस उम्र ३७ साल पर दराते से वार कर घायल कर दिया। बुरी से घायल संतोष को डायल 100 से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उपचार के दौरान रात में उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने मामले की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने आरोपी श्यामलाल को गिरफ्तार कर लिया था। मृतक संतोष के साले सुरेश का कहना है कि जमीनी विवाद भी हत्या का कारण हो सकता है।
——–
रेत का अवैध परिवहन करने पर चोरी का मामला दर्ज
हरदा. नर्मदा नदी से रेत का अवैध रूप से खनन कर ट्रैक्टर टॉलियों से परिवहन करने पर पुलिस ने खनिज निरीक्षक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ रेत चोरी का मामला दर्ज किया है। खनिज निरीक्षक संजय सोलंकी ने पिछले दिनों अलग-अलग स्थानों से रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रालियों का पकड़ा था। पुलिस ने रामकृष्ण पिता गोकुल प्रसाद सातनकर निवासी प्रज्ञा नगर छीपानेर रोड, ओमप्रकाश जाट व राम विलास जाट निवासी आलमपुर एवं जयनारायण राजपूत निवासी कोलीपुरा के खिलाफ भादंवि की धारा ३७९, ४१४ एवं खनिज विनियमन के तहत मामला दर्ज किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो