scriptकरोड़ों उगल रही ये नदी, मच गई लूट | unique river of india - mp | Patrika News

करोड़ों उगल रही ये नदी, मच गई लूट

locationहरदाPublished: Jan 21, 2019 09:23:29 pm

मच गई लूट

unique river of india - mp

unique river of india – mp

हरदा. पैसा कमाने के लिए हर कोई बेकरार है। ऐसे में वैध, अवैध रास्तों का विचार ही नहीं किया जा रहा। अवैध तरीकों से कमाई करने के लिए खनिज उत्खनन सबसे आसान काम है। छीपाबड़ क्षेत्र में इन दिनों अवैध उत्खनन का कारोबार जमकर चल रहा है। खनिज उत्खनन और परिवहन से करोड़ों की कमाई के लिए लूट सी मच गई है।
खिरकिया विकासखण्ड में शायद ही कोई ऐसी नदी बची होगी जहां मिट्टी व बजरी का अवैध उत्खनन नहीं चल रहा। छीपाबड़ के पास तो डेडगांव की नदी से मिट्टी-बजरी का अवैध परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है। ट्रेक्टर ट्रॉली के माध्यम से अवैध मिट्टी, रेत ले जाई जा रही है। शासन द्वारा अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाने के सभी प्रयास विफल साबित हो रहे हैं। इससे नदियों का जल प्रवाह भी परिवर्तित हो सकता है । नदियों से प्रतिदिन मिट्टी और रेत खोदी जा रही है। अवैध उत्खनन के चलते आसपास के गांवों में बारिश के दिनों में डूब का खतरा बढ़ गया है। उत्खनन कर नदी का स्वरूप बदला जा रहा है। इधर एसडीएम वीपी यादव ने कहा कि अवैध उत्खनन करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो