scriptग्रामीणों को मिला मालिकाना हक | Villagers get ownership right | Patrika News

ग्रामीणों को मिला मालिकाना हक

locationहरदाPublished: Sep 20, 2018 11:13:55 pm

Submitted by:

sanjeev dubey

विधायक ने संबल योजना के तहत बांटे कार्ड

Villagers get ownership right

ग्रामीणों को मिला मालिकाना हक

शाहपुर/भौंरा. विकासखंड के ग्राम पंचायत भौंरा में विधायक मंगल सिंह धुर्वे ने मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के स्मार्ट कार्डों का वितरण किया। साथ आबादी के पट्टों का भी वितरण किया। इस मौके पर मंच से विधायक ने शासन की जन कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी। ग्राम गुरगुन्दा में एक लाख रुपए की लागत से बनने वाली चौपाल का भी भूमिपूजन किया। विधायक ने कहा की आप को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप तुरंत मुझे फोन के माध्यम से अवगत कराए जिसका निराकरण तत्काल किया जाएगा। उन्हेंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आज हर वर्ग के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसका लाभ सभी को लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी इस बात का ध्यान रखे कि पात्रों को ही योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कार्यकर्ताओं को योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी देने की बात कहीं। इस मौके पर शाहपुर जनपद की अध्यक्ष गुड्डनबाई कावरे, मंडल अध्यक्ष सतीश मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष गब्बर नायक , युवा मोर्चा के अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, महामंत्री जयकिशोर मिश्र, सोनू सरदार आदि उपस्थित रहे।
सरकारी जमीन पर किया कब्जा
आमला. नगर के बसस्टैंड क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कब्जा कर पक्का निर्माण करने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत नगर के मंगल प्रसाद प्रजापति ने कलेक्टर से की है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि नगर के ओम प्रकाश मालवीय द्वारा बसस्टैंड के पास करीब एक हजार स्केयर फीट जमीन पर कब्जा कर पक्का निर्माण किया जा रहा है। इसकी शिकायत स्थानीय स्तर पर करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा वर्ष 1990 में मौजा बसस्टैंड आमला नजूल सीट नंबर एक प्लांट नंबर 43 क्षेत्रफल करीब एक हजार स्केयर फीट भूमि की मांग कर अस्थाई पट्टा मांगा गया था जिसकी कार्रवाई पिछले 23 वर्षों से नजूल अधिकारी मुलताई के पास लंबित है। उन्होंने बताया कि उन्हें 1995-96 में उक्त भूमि का अस्थाई पट्टा देने की कार्रवाई हई थी किंतु राजस्व निरीक्षक नजूल द्वारा नपाई का प्रकरण लंबित रखा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो