scriptअनाज से भरे जिले के गोदाम, जरुरत के अनुसार हो रहा उठाव, गुजरात व महाराष्ट्र भेजा जा चुका 40000 मीट्रिक टन गेहूं | Warehouses in the district full of grain, lifting as per requirement | Patrika News

अनाज से भरे जिले के गोदाम, जरुरत के अनुसार हो रहा उठाव, गुजरात व महाराष्ट्र भेजा जा चुका 40000 मीट्रिक टन गेहूं

locationहरदाPublished: Aug 06, 2020 09:38:44 pm

Submitted by:

gurudatt rajvaidya

– जिले के गोदामों में रखा था 5 लाख मीट्रिक टन गेहूं, उज्जैन व शाजापुर जिले का गेहूं भी भंडारित है जिले में

अनाज से भरे जिले के गोदाम, जरुरत के अनुसार हो रहा उठाव, गुजरात व महाराष्ट्र भेजा जा चुका 40000 मीट्रिक टन गेहूं

अनाज से भरे जिले के गोदाम, जरुरत के अनुसार हो रहा उठाव, गुजरात व महाराष्ट्र भेजा जा चुका 40000 मीट्रिक टन गेहूं

हरदा। जिले के गोदाम बीते रबी सीजन में बंपर उत्पादित गेहूं व चना से भरे हुए हैं। अब यहां से उठाव शुरू हो गया है। भारतीय खाद्य निगम द्वारा जिले से अब तक करीब 40 हजार मीट्रिक टन गेहूं का उठाया गया है। अकेले सुल्तानपुर वेयर हाउस से ही 8400 मीट्रिन टन गेहूं का उठाव हुआ है। इसे गुजरात व महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों तक पहुंचाया जा रहा है। यह कार्य लगातार जारी है। ज्ञात हो कि इस वर्ष समर्थन मूल्य पर 4 लाख 91 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी हुई थी। इसे सुल्तानपुर व खेड़ा के वेयर हाउस तथ बघवाड़ के स्टील सायलो के अलावा निजी वेयरहाउस के अलावा 60 हजार मीट्रिक टन कैप बनाकर सुरक्षित रखा गया है। उज्जैन व शाजापुर जिले में भंडारण की जगह न होने से वहां से आया 15800 मीट्रिक टन गेहूं भी जिले के खेड़ा व सुल्तानपुर के गोदाम के अलावा कैप बनाकर रखा गया है।
117539 मीट्रिक टन भरा है चना
जिले के गोदामों में 1 लाख 17 हजार 539 मीट्रिक टन चना भरा है। इसमें वर्ष 2018-19 का 47000 मीट्रिक टन व वर्ष 2019-20 का 37800 मीट्रिक टन के अलावा वर्ष 2020-21 में खरीदा गया 32 हजार 739 मीट्रिक टन चना रखा है। इसमें से सहकारी समिति चौकड़ी द्वारा खरीदे गए 497 मीट्रिक टन के अलावा अन्य समितियों द्वारा खरीदे गए करीब 7735 मीट्रिक टन चना का भंडारण सुल्तानपुर वेयर हाउस में किया गया है। वहीं वर्ष 2018-19 में खरीदी गई 15600 मीट्रिक टन उड़द, वर्ष 2019-20 में खरीदे गए गेहूं में से बचे 1 लाख 64 हजार मीट्रिक टन गेहूं के अलावा इसी वर्ष खरीदी गई 300 मीट्रिक टन सरसों का भंडारण भी गोदामों में किया गया है।
पांच साल में सबसे ज्यादा भंडारण
वर्ष भंडारण (मीट्रिक टन में)
2016-17 2 लाख 93 हजार
2017-18 4 लाख
2018-19 3 लाख 98 हजार
2019-20 3 लाख 76 हजार
2020-21 4 लाख 91 हजार
इनका कहना है
रबी उपार्जन वर्ष 2020-21 में पांच साल का सबसे ज्यादा करीब 5 लाख मीट्रिक टन गेहूं व चना का भंडारण किया गया। अन्य जिलों का गेहूं भी यहां भंडारित है। एफसीआई द्वारा गुणवत्तायुक्त करीब 40 हजार मीट्रिक टन गेहूं का उठाव अब तक किया जा चुका है।
– डॉ. शैलेष पाटिल, जिला प्रबंधक, मप्र वेयर हाउसिंग कॉपोरेशन, हरदा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो