scriptamazing story – आठ साल पहले कराई बोरिंग पर अब आया पानी | water crisis in mp | Patrika News

amazing story – आठ साल पहले कराई बोरिंग पर अब आया पानी

locationहरदाPublished: Mar 18, 2019 10:25:08 am

अब आया पानी

water crisis in mp

water crisis in mp

कांकरिया
शासन द्वारा जनहित में अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है परंतु मॉनिटरिंग के अभाव में ग्रामीणों को कई वर्षों तक योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता। ग्रामीण योजनाओं के लाभ से वंचित रहते हैं। कालियाखेड़ी पंचायत का भी यही हाल है। पंचायत मुख्यालय पर पूर्व में ग्रामीणों को नल-जल योजना का लाभ देने पाइपलाइन गांव में डाल दी गई थी। बोरिंग भी किए गए परंतु पूर्व पंचायतों द्वारा मोटर और स्टार्टर की व्यवस्था नहीं की गई। इस कारण ग्रामीणों को योजना का लाभ नहीं मिला। अब नई पंचायत ने दूसरा बोरिंग खनन कराकर उसमें 5 हॉर्स पावर की मोटर डाल दी है एवं स्टार्टर भी खरीद लिया है। ऐसे में ग्रामीण राधेश्याम देवड़ा, बेनी सिंह, बनवारी बिश्नोई, मलखान, राजीव सोलंकी, प्यारसिंह, बलराम, विशाल, प्रताप आदि ने पंचायत से शीघ्र नल जल योजना का लाभ दिलाने की मांग की है। सरपंच ओंकार सिंह राठौर ने बताया कि 5 हॉर्स पावर की मोटर एवं स्टार्टर खरीद लाए हैं वही मोटर को बोरिंग में डाल दिया गया है। रविवार को टेस्टिंग करके भी देखा गया है । अब जिस स्थान पर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त है वहां पाइप बदल दिए जाएंगे। शीघ्र ग्रामीणों को नल जल योजना का लाभ मिलना प्रारंभ हो जाएगा ताकि गर्मी के दिनों में परेशानी का सामना न करना पड़े।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो