स्कूली विदयार्थियों को बताए सायबर अपराध से बचाव के तरीके
हरदाPublished: Jun 24, 2023 07:28:09 pm
हरदा.शनिवार को सनफ्लावर हायर सेकंडरी स्कूल में पत्रिका ने स्कूली छात्र विदयार्थियों को सायबर अपराध से बचाव और सुरक्षित यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए जागरुकता कार्यक्रम रखा। जिसमें सायबर सेल प्रभारी एसआई उमेश ठाकुर ने सरल तरीके से उपयाेगी जानकारी दी। यातायात थाने के हवलदार महेश शर्मा ने सुरक्षित ट्रैफिक चिन्ह के अर्थ बताए। इस दौरान शिक्षण विकास समिति अध्यक्ष रविशंकर अग्रवाल,सचिव सुरेशचंद्र अग्रवाल,कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,प्राचार्य वर्षा त्रिपाठी,उप प्राचार्य राजेश जोशी,एसआई मोहन राजपूत


Ways to protect school students from cyber crime
---जागरुकता कार्यक्रम में सायबर सेल के उमेश ठाकुर ने बताया कि सायबर क्राइम तीन तरीके का होता है। इनमें फाइनेंनशियल,सोशल मीडिया से जुड़े हुए अपराध ज्यादा हो रहे हैं। फाइनेंसशियल मामलो में बैंक,एटीएम,ओटीपी ट्रांजेक्शन शामिल हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म से संबंधित सायबर क्राइम के बारे में बताते हुए कहा कि फेसबुल,इंस्टाग्राम,वॉटसएप,टविटर के उपयोग के दौरान हमारे द्वारा बरती जाने वाली लापरवाही का ठग फायदा उठाते हैं। इससे बचने के लिए हमें अपना सोशल मीडिया एकाउंट लॉक रखना चाहिए। इसके लिए कठिन पासवर्ड का उपयोग करना चाहिए। इनकी एकाउंटस और इसमें रखे अपने डेटा को सिक्योर रखने के लिए दो स्टेप वेरिफिकेशन उपयोग करना चाहिए।