scriptWhat kind of maintenance... 5 hours cut, frequent power failure at nig | ये कैसा मेंटेनेंस...5 घंटे कटौती,रात में बार-बार गुल होती रही बिजली | Patrika News

ये कैसा मेंटेनेंस...5 घंटे कटौती,रात में बार-बार गुल होती रही बिजली

locationहरदाPublished: May 26, 2023 08:15:28 pm

Submitted by:

Mahesh bhawre

हरदा। भीषण गर्मी के बीच बिजली कंपनी मेंटेनेंस के नाम पर 5-5 घंटे कटौती कर रही है। इसके बाद भी रात में कभी भी अचानक बिजली गुल हो जाती है। जिससे उमस और मच्छरों की भरमार के बीच लोगोें भरपूर नींद सो पाना भी मुशकिल होने लगा है। बिजली कंपनी ने बुधवार को जिला पंचायत फीडर का मेंटेनेंस किया। इस फीडर से जुड़े क्षेत्रों में चिलचिलाती धूप और तीखी गर्मी के बीच सुबह 9 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक लगातार कटौती की। इसके बावजूद गुरुवार को रातभर इस फीडर से जुड़े क्षेत्र सादानी कॉलोनी में बार बार बिजली गुल होती रही

ये कैसा मेंटेनेंस...5 घंटे कटौती,रात में बार-बार गुल होती रही बिजली
What kind of maintenance... 5 hours cut, frequent power failure at night

---बीते डेढ़ साल से बिजली कंपनी लगभग हर माह ही मेंटेनेंस के नाम पर कटौती कर रही है।इसके बाद भी बिजली व्यवस्था कभी भी बिगड़ जाती है। कई बार बिना हवा आंधी चलने और बारिश के बगैर भी अचानक कटौती शुुरु कर दी जाती है। जिससे लोगों की रातों की नींद ***** हो गई है। रातभर लोग बच्चों और बुुुजुर्गों को हवा करते रहे हैं। कामकाजी लोगों की नींद पूरी नहीं होेने से उनमें चिढ़चिढ़ापन और अनिद्रा के कारण अन्य बीमारियां बढ़ रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.