हरदाPublished: May 26, 2023 08:15:28 pm
Mahesh bhawre
हरदा। भीषण गर्मी के बीच बिजली कंपनी मेंटेनेंस के नाम पर 5-5 घंटे कटौती कर रही है। इसके बाद भी रात में कभी भी अचानक बिजली गुल हो जाती है। जिससे उमस और मच्छरों की भरमार के बीच लोगोें भरपूर नींद सो पाना भी मुशकिल होने लगा है। बिजली कंपनी ने बुधवार को जिला पंचायत फीडर का मेंटेनेंस किया। इस फीडर से जुड़े क्षेत्रों में चिलचिलाती धूप और तीखी गर्मी के बीच सुबह 9 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक लगातार कटौती की। इसके बावजूद गुरुवार को रातभर इस फीडर से जुड़े क्षेत्र सादानी कॉलोनी में बार बार बिजली गुल होती रही