scriptपटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौत | Youth in the grip of train while crossing the track, death | Patrika News
हरदा

पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौत

कर्नाटक एक्सप्रेस के इंजन से टकराया था युवक

हरदाJun 02, 2019 / 06:45 pm

sanjeev dubey

accident

Youth in the grip of train while crossing the track, death

हरदा. रेलवे स्टेशन पर पटरी पार करने के दौरान एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी के मुताबिक फाइल वार्ड निवासी महेश पिता मूलचंद केवट (४५) शनिवार सुबह करीब 11 बजे फाइल वार्ड की ओर से स्टेशन आ रहा था। इसी दौरान अप मैन ट्रैक से १२६२८ नईदिल्ली-बैंगलूरु कर्नाटक एक्सप्रेस निकली। पटरी पार कर रहा महेश उसकी चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक का सिर, धड़ से अलग हो गया था। हादसा होते प्लेटफार्म पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। शिनाख्ती होने के बाद सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जीआरपी ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ट्रक-डंपर में आमने-सामने की टक्कर, एक की मौत
हंडिया। इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर अबगांव कला गांव के पास मोड़ पर ट्रक और डंपर की टक्कर में एक की मौत हो गई। इस दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि हरदा की ओर से आ रहे रेत से भरे डंपर व हंडिया से हरदा की ओर जा रहे आईसर वाहन की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों वाहन सड़क के नीचे उतरकर खेत में जा भराएं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही हंडिया थाना प्रभारी एसएस बघेल डायल १०० एवं संजीवनी 108 मौके पर पहुंची। डंपर चालक एवं आईसर में सवार क्लीनर साजिद पिता शौकत सैयद (19) निवासी बुरहानपुर एवं इसी वाहन के चालक को जिला अस्पताल हरदा में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी बघेल ने बताया कि जहां से आइसर वाहन मालिक द्वारा साजिद एवं आयशर चालक को उपचार के लिए बरहानपुर ले जाया गया। इसी दौरान साजिद की मौत हो गई। वहीं आयशर चालक एवं डंपर चालक को चोटें आई हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
खेलने के दौरान बच्चे से मारपीट, केस दर्ज
हरदा। शहर की पाठक कॉलोनी में खेलने के दौरान एक बच्चे के साथ कॉलोनी के व्यक्ति ने ही मारपीट की। उसके परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि 30 मई को अनुज पिता गणेश कौशल (९) अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान वह नंदू गुर्जर के घर के प्रवेश द्वार के पास छिपा। इससे नाराज होकर गुर्जर ने बच्चे को गाली दी। बच्चे वहां से भागे तो उसने बाइक से पीछा किया। इसी दौरान गुर्जर ने अनुज को चलती गाड़ी से लात मारकर गिरा दिया। अनुज को चोट आई। उसने बाइक से बच्चे को उसके घर के सामने छोड़ा और धमकाया। घटना के एक दिन बाद अनुज के पिता घर आए। इसके बाद उन्होंने बच्चे का इलाज कराया और शनिवार को थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

Home / Harda / पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो