script

युवा सबसे ज्यादा आ रहे कोरोना की चपेट में, अब तक की पॉजिटिव रिपोर्ट में से 36.21 फीसदी संक्रमित

locationहरदाPublished: Sep 26, 2020 10:28:18 pm

Submitted by:

gurudatt rajvaidya

-संक्रमण का दायरा बढ़ते जा रहा – जिले में 820 हुई संक्रमितों की संख्या, 643 स्वस्थ हुए, 16 की मौत हो चुकी

युवा सबसे ज्यादा आ रहे कोरोना की चपेट में, अब तक की पॉजिटिव रिपोर्ट में से 36.21 फीसदी संक्रमित

युवा सबसे ज्यादा आ रहे कोरोना की चपेट में, अब तक की पॉजिटिव रिपोर्ट में से 36.21 फीसदी संक्रमित

पत्रिका डेटा डीकोडेड/ हरदा। जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ते ही जा रहा है। अब तक आई पॉजिटिव रिपोर्ट में युवा मरीजों (18 से 35 वर्ष उम्र) का आंकड़ा सबसे ज्यादा 36.21 प्रतिशत है। शनिवार को भी 33 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें 15 युवा मरीज हैं। यह बात चौंकाने वाली इसलिए है कि संक्रमण की शुरुआत से ही बच्चों (0 से 17 वर्ष) और बुजुर्गों (61 वर्ष से अधिक) को सबसे ज्यादा खतरा बताया जा रहा था, लेकिन राहत की बात यह है कि इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की संख्या क्रमश: 9.14 और 11.46 फीसदी ही है। यानि बच्चों और बुजुर्गों की अपेक्षा युवा पीढ़ी सबसे अधिक संक्रमण की चपेट में आ रही है। संक्रमण काल में कोरोना वायरस से पीडि़त मरीजों के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो सामने आएगा कि 36 से 49 और 50 से 60 वर्ष उम्र के मरीजों की संख्या युवाओं से भी कम है। यह आंकड़ा क्रमश: 25.00 और 18.17 प्रतिशत ही है। फील्ड पर काम करने वाले अमले की मानें तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन नहीं करना संक्रमण बढऩे के पीछे का सबसे बड़ा कारण है। जिस आयु वर्ग में संक्रमण सबसे अधिक बढऩे की बात सामने आई है वह मुख्य रूप से बाहर घूमने और सार्वजनिक स्थल पर अधिक देखा जा सकता है। इसके चलते इनके अधिक संख्या में संक्रमित मिलने के मामले सामने आ रहे हैं।
संक्रमितों में पुरुष मरीजों की संख्या अधिक
महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों के संक्रमित मिलने के मामले भी अधिक हैं। अब तक ८20 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें पुरुषों की संख्या 489 व महिलाओं की संख्या 331 है। पांचों आयुवर्ग में भी पुरुष मरीजों की संख्या ज्यादा है।
जिले में आयुवार यह है संक्रमण की स्थिति
आयु पुरुष महिला
0 से 17 वर्ष 38 37
18 से 35 वर्ष 169 128
36 से 49 वर्ष 131 74
50 से 60 वर्ष 93 56
61 वर्ष से अधिक 58 36
बीएसएनएल के नंबर से ही कनेक्ट हो रहा 1075 पर कॉल
जिला अस्पताल के प्रथम तल बने कोविड कमांड सेंटर का नंबर 1075 बीएसएनएल मोबाइल व लैण्डलाइन नंबर से ही कनेक्ट हो रहा है। अन्य मोबाइल नेटवर्क पर यह नंबर डायल करने पर या तो गलत बताया जाता है, या लंबी बीप के बाद कॉल डिस्कनेक्ट हो जाता है। जिला प्रशासन द्वारा हरदा का एसटीडी कोड 07577 के साथ 1075 नंबर डायल करने को कहा जा रहा है, लेकिन निजी कंपनियों के मोबाइल नेटवर्क से यह कॉल भी कनेक्ट नहीं हो रही। ज्ञात हो कि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संबंधी किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर इस नंबर को डायल करने का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
33 में से 15 युवा मरीज पॉजिटिव निकले
शनिवार को 33 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। इनमें 15 मरीज युवा हैं। पॉजिटिव निकले मरीजों में मांदला खिरकिया निवासी 27 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर 15 छीपावड़ निवासी 24 वर्षीय महिला, पहटकला निवासी 45 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर 14 टिमरनी निवासी 50 वर्षीय पुरुष, खरतलाय टिमरनी निवासी 48 वर्षीय पुरुष एवं 21 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर 6 टिमरनी निवासी 80 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 13 टिमरनी निवासी 25 वर्षीय पुरुष, पीलियाखाल हरदा निवासी 40 वर्षीय महिला एवं 48 वर्षीय पुरुष, पुलिस क्वार्टर हरदा निवासी 40 वर्षीय पुरुष, डीआरपी लाइन हरदा निवासी 37 वर्षीय पुरुष, डुमलाय हंडिया निवासी 23 वर्षीय महिला, खेड़ा हंडिया निवासी 25 वर्षीय महिला, रोलगांव निवासी 28 वर्षीय पुरुष, 25 वर्षीय पुरुष, 28 वर्षीय महिला, 45 वर्षीय पुरुष एवं 24 वर्षीय महिला, कुकरावद निवासी 52 वर्षीय पुरुष, 24 वर्षीय महिला एवं 50 वर्षीय महिला, रहटगांव निवासी 35 वर्षीय महिला एवं 60 वर्षीय महिला, छीरपुरा निवासी 44 वर्षीय पुरुष, छीपानेर रोड हरदा निवासी 20 वर्षीय महिला, रन्हाईकला निवासी 63 वर्षीय पुरुष, भादूगांव निवासी 37 वर्षीय पुरुष एवं 35 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 12 हरदा निवासी 64 वर्षीय महिला, सिराली निवासी 39 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 8 टिमरनी निवासी 58 वर्षीय पुरुष तथा खरतलाय निवासी 22 वर्षीय महिला शामिल है।
957 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी
सीएमएचओ डॉ. केके नागवंशी ने बताया कि शनिवार को 271 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 33 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 238 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। शनिवार को 411 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए 14809 में से 13852 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है। 957 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या 161 है। 643 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 16 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।
और इधर, लोग नहीं कर रहे नियमों का पालन
जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण बढऩे के बावजूद लोग स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे। बाजार व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थान पर सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रखा जा रहा। कई लोग मास्क लगाने से भी कतराते हैं। सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में भी नियमों का पालन नहीं हो रहा।

ट्रेंडिंग वीडियो