scriptभाजपा के लिए खड़ी हो रही बड़ी मुसीबत, पूरे प्रदेश में सवर्ण समाज को एकजुट करने की शुरु हुई तैयारी | Sawarn people to gather against BJP starting from Hardoi | Patrika News
हरदोई

भाजपा के लिए खड़ी हो रही बड़ी मुसीबत, पूरे प्रदेश में सवर्ण समाज को एकजुट करने की शुरु हुई तैयारी

भाजपा के पूर्व विधायक बुजुर्ग नेता गंगा सिंह अब धरना और आमरण अनशन के साथ करेंगे पूरे प्रदेश में जनसभाएं, सवर्ण आयोग के गठन और SC/ST एक्ट पर भाजपा को घेरने के लिए हरदोई से हो गई शुरुआत.

हरदोईSep 22, 2018 / 10:08 pm

Abhishek Gupta

Yogi

Yogi

हरदोई. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी जहां ग्राम स्तर तक संगठन को और अधिक मजबूत बनाकर सत्ता में वापसी की तैयारी कर रही है तो वहीं भाजपा के ही वरिष्ठ लोग भाजपा के चुनावी सपनों पर ग्रहण लगाने में लग गए हैं। यूपी के हरदोई में पिछले कुछ समय से खुद चुनी गई सरकारों के खिलाफ सवर्ण समाज को एससी-एसटी एक्ट के मुद्दे पर लामबंद कर रहे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ बुजुर्ग नेता एवं पूर्व विधायक गंगा सिंह चौहान के नेतृत्व में आज हरदोई में जनसभा में भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की गई। शहर भर में मार्च निकाले गए। इससे लोगों के बीच भाजपा के लिए असमंजस और अटकलों का दौर शुरू हो गया है।
दरअसल पूर्व विधायक गंगा सिंह चौहान भाजपा में रहते हुए ही पिछले कुछ समय से लगातार भाजपा के खिलाफ ही एससीएसटी एक्ट के मुद्दे पर सवर्णों को लामबंद करके भाजपा सरकारों को नसीहते दे रहे हैं। आज तो उन्होंने न केवल पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार गांधी भवन में बड़ी जनसभा की बल्कि पूरे शहर में जुलूस निकालकर जिला प्रशासन को ज्ञापन भी दिया। इस पूरे मसले पर संगठन के लोग भी निगाह रखे हुए हैं और यह शायद पहला मौका है जब भाजपा ने फिलहाल इस ओर अभी तक कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया है, लेकिन भीतर संगठन के लोग गंगा सिंह चौहान के इस कार्य को संगठन के दृष्टिकोण से भाजपा के लिए नुकसानदेह मान रहे हैं।
भाजपा निकाल दे परवाह नहीं, पूरे प्रदेश में करेंगे जनसभाए-

आपको बता दें कि जब गंगा सिंह चौहान से अपनी ही पार्टी की सरकारों के फैसलों का विरोध करने का सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था भाजपा चाहे तो उन्हें निकाल दे उन्हें इसकी परवाह नहीं है। पूर्व विधायक ने कहा कि वे सवर्ण समाज के हितों के लिए प्रमुख रूप से सवर्ण आयोग गठन और SC/ST एक्ट में संशोधन को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। पूरे प्रदेश से लोग उनसे संपर्क कर रहे हैं। 13 अक्टूबर से धरना और फिर आमरण अनशन और इस पर भी मांगे पूरी न हुई तो पूरे प्रदेश में घूम-घूम कर सवर्ण समाज के लोग जनसभा कर विरोध जताएंगे।

Home / Hardoi / भाजपा के लिए खड़ी हो रही बड़ी मुसीबत, पूरे प्रदेश में सवर्ण समाज को एकजुट करने की शुरु हुई तैयारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो