scriptहरदोई मेले में इस बार रहेगी 10 दिनों की धूम, फिल्मी सितारों के पड़ेंगे कदम | Hardoi Fair on 22 september | Patrika News

हरदोई मेले में इस बार रहेगी 10 दिनों की धूम, फिल्मी सितारों के पड़ेंगे कदम

locationहरदोईPublished: Sep 21, 2018 05:05:46 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

22 सितंबर से शुरू हो रहे है कंपटीशन के लिए ऑडिशन

hardoi

हरदोई मेले में इस बार रहेगी 10 दिनों की धूम, फिल्मी सितारों के पड़ेंगे कदम

हरदोई. जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने, प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से इस बार हरदोई मेले का आयोजन 10 दिनों तक रहेगा। 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलने वाले 10 दिवसीय हरदोई मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए ऑडिशन शुरू होने जा रहे है। कार्यक्रम में कवि सम्मेलन के साथ केबीसी की तर्ज पर प्रतिभासंपन्न बच्चों के लिए प्रतियोगिता के अलावा फिल्मी सितारों के सानिध्य में डांस, एक्टिंग आदि प्रतियोगिता आयोजित करने की भी योजना है।
कार्यक्रम के आयोजक संस्था जे-10 के संस्थापक रवि किशोर गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि हरदोई मेला में म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मेहदी, कलश सज्जा प्रतियोगिता व रंगोली के साथ ही सिंगिंग कंपटीशन का भी आयोजन किया जाएगा ।
यह भी पढ़ें

सपा ने किया अब तब की सबसे बड़ी घोषणा, इनके खिलाफ शुरू करेगी बड़ा आंदोलन, मचा हड़कंप


ड्राइंग, सोलो डांस कंपटीशन, गडुएट व सोलो डांस, ग्रुप डांस कंपटीशन, किसान मेला, बॉडी फिटनेस रैम्प शो व कव्वाली का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। किड्स रैम्प शो, बेड कपल रैम्प शो, मिस्टर हरदोई व मिस हरदोई प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। डॉग शो व कवि सम्मेलन आयोजन किया जाएगा।
स्कूल ग्रुप डांस कंपटीशन पावर लिफ्टिंग शो व लाफ्टर शो कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर विशेष कार्यक्रम म्यूजिकल नाइट विद तड़का आयोजित किए जाएगा। हरदोई मेला 2018 में कई बाहरी व घरेलू स्टाल इस साल भी लगेंगे जिसमें खाने पीने, कपड़े फर्नीचर, जयपुरी रजाई, सानिया लेदर सूट, फिटनेस प्रोडक्ट आदि कई तरह के स्टालभारत के विभिन्न प्रांतों के अद्भुत हस्तशिल्प वस्तुओं की भव्य प्रदर्शनी के साथ आएंगे।
मनोरंजन से पूर्ण 10 दिवसीय हरदोई मेला 2018 कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिताओं के पहले ऑडिशन में 22 सितंबर से शुरू हो रहे है प्रेसवार्ता में अखिलेश गुप्ता, कुलदीप द्विवेदी, आशु गुप्ता, दीपक कपूर, अलोकिता श्रीवास्तव, आशीष महेंद्र गुप्ता सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो