scriptआदित्य यादव ने कहा – इस तारीख को करेंगे गठबंधन पर ऐलान, अखिलेश की सरकार पर दिया बड़ा बयान | Aditya Yadav attack on Akhilesh Yadav governance and 2019 election | Patrika News

आदित्य यादव ने कहा – इस तारीख को करेंगे गठबंधन पर ऐलान, अखिलेश की सरकार पर दिया बड़ा बयान

locationहरदोईPublished: Nov 14, 2018 09:30:26 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर उनपर जोरदार तंज कसा

Aditya Yadav

Aditya Yadav

हरदोई. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर उनपर जोरदार तंज कसा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी समाजवाद की परिभाषा भूल गई है। इस दौरान उन्होंने पिछली सरकार में शिवपाल सिंह यादव व मुलायम सिंह यादव की हुई बेईज्जती पर भी बड़ी बात कही।
ये भी पढ़ें- मुलायम की छोटी बहू अपर्णा ने यूं मनाया बाल दिवस, अखिलेश-डिंपल ने भी इस मौके पर कही बहुत बड़ी बात

राम मंदिर पर बोले आदित्य-

आदित्य यादव बुधवार को हरदोई की एक सभा में पहुंचे थे जहां राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष अर्चना राठौर, राजेश यादव, जिलाध्यक्ष रामू कश्यप, गिरीश चंद्र बाजपेई समेत अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही राम मंदिर का मुद्दा गरमा जाता है। जनता अब धर्म की राजनीति के चक्कर में नहीं आएगी।
ये भी पढ़ें- शिवपाल से दो कदम आगे निकले बेटे आदित्य, यह पत्र जारी कर मुलायम सिंह के लिए की धमाकेदार घोषणा, सपाई भी हुए खुश

गठबंधन पर की जाएगी घोषणा-

राष्ट्रीय महासचिव ने इस दौरान छोटे दलों से गठबंधन पर भी बड़ी घोषण की। उन्होंने कहा कि आगामी 9 दिसंबर को लखनऊ के रमाबाई मैदान में विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लोकसभा चुनाव 2019 की रणनीति बनाने के साथ ही छोटी-छोटी पार्टियों के गठबंधन की घोषणा भी की जाएगी।
लोग समाजवाद की परिभाषा ही भूल गए-

उन्होंने नेताजी व शिवपाल यादव के सपा में योगदान याद दिलाए व पूर्व की सपा सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने सपा को खून पसीने से सींचा। आदित्य ने कहा पिछली सरकार (सपा) के अखिरी दो साल में निर्णए एसी में बैठकर लिए गए, जिन्हें रोकने पर सरकार में बैठे लोग समाजवाद की परिभाषा ही भूल गए। उन्होंने आगे कहा कि यह आखिर कैसा समाजवाद है, जहां पर अपने से बड़ों को बेइज्जत करना और अलग करने की राजनीति हो रही है। आदित्य ने अपने पिता व पसपा (लोहिया) के संयोजक को लेकर कहा कि शिवपाल सिंह यादव ने पिछली सरकार की छवि को सुधारने का काम किया, लेकिन बदले में उन्हें क्या मिला, यह सब जनता जानती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो