scriptसांसद आदर्श ग्राम में अफसरों को लेकर पहुंचे डीएम ने बताए बैंक खाते और बीमा के फायदे | Benefits of bank account and insurance given by DM pulkit khare | Patrika News

सांसद आदर्श ग्राम में अफसरों को लेकर पहुंचे डीएम ने बताए बैंक खाते और बीमा के फायदे

locationहरदोईPublished: Sep 15, 2018 04:01:11 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

सांसद आदर्श ग्राम में अफसरों को लेकर पहुंचे डीएम ने बताए बैंक खाते और बीमा के फायदे

hardoi

सांसद आदर्श ग्राम में अफसरों को लेकर पहुंचे डीएम ने बताए बैंक खाते और बीमा के फायदे

हरदोई. सांसद आर्दश गांव मुण्डेर के किसान भवन परिसर में ग्राम मेला का आयोजन किया गया। मेले में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि आवास, शौचालय, पेंशन, बीमा आदि शासन की सुविधाओं का लाभ लेने के लिए सबसे पहले लाभार्थी अपना बैंक बचत खाता अवश्य खुलवाएं क्योकि सभी योजनाओं का लाभ लाभार्थी के बैंक खाते में भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि सभी लोग फसल एवं पशुओं का बीमा जरूर करायें ताकि किसी भी तरह की आपदा होने पर उन्हें बीमा का लाभ मिल सकें।
जिलाधिकारी ने कहा कि आज आपके गांव में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं विभाग द्वारा अपने स्टाल लगाकर सभी योजनाओं की जानकारी दी गयी है और जिन लोगों को पेंशन, बीमा, विद्युत, राशन कार्ड, कौशल मिशन, मनरेगा तथा अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है वह योजना के पात्र है तो संबंधित विभाग के अधिकारियों से मिल कर फार्म भर कर जमा कर दें, ताकि उन्हें समय से योजना का लाभ मिल सकें। उन्होने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस गांव एवं इसके मजरों के सभी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को लाभ दिया जाये।

जताई कड़ी नारजगी

वरासत के मामलों के कार्य में खराब प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उप जिलाधिकारी सवायजपुर को निर्देश दिये कि टीम भेज कर वरासत के लम्बित प्रकरण दर्ज करायें। जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों को शासन की सभी योजनाओं की जानकारी दिलायी तथा निर्देश दिये कि ग्राम वासियों की समस्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाए। पशुओं के टीकाकरण आदि के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि गांव में कैम्प कराकर समस्त पशुओं का प्राथमिकता पर टीकारण करायें।

जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान से कहा कि गांव एवं मजरों के पात्रों को आवास, शौचालय आदि की सुविधाएं प्रदान कराये तथा पंचायत भवन ठीक होने जाने पर एक दिन तय किया जाये जिस दिन सभी ब्लाक स्तरीय अधिकारी पंचायत भवन में बैठकर ग्रामवासियों की समस्त समस्याओं का निस्तारण करेगें। पंचायत में भवन को अच्छा बनाने के लिए जिलाधिकारी ने पंचायत भवन में टायल लगाकर शुभारम्भ किया तथा प्रधान को निर्देश दिये कि स्कूल एवं पंचायत भवन की बाउन्ड्रीबाल अवश्य बनवायें। स्वास्थ्य एवं बाल विकास की योजनाओं के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गर्भवती, धात्री महिलाओं एवं किशोरियों के साथ ही कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान देकर उनका नियमित परीक्षण किया जाए और दवाओं के साथ ही पोषाहार वितरित किया जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो