scriptस्वच्छता को लेकर डीएम की बड़ी पहल, तालाबों- पोखरों और झीलों को बचाने की तैयारी | Big initiative of DM pulkit khare for save ponds | Patrika News

स्वच्छता को लेकर डीएम की बड़ी पहल, तालाबों- पोखरों और झीलों को बचाने की तैयारी

locationहरदोईPublished: Sep 21, 2018 12:06:19 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

स्वच्छता को लेकर डीएम की बड़ी पहल, तालाबों- पोखरों और झीलों को बचाने की तैयारी

dm pulkit khare

स्वच्छता को लेकर डीएम की बड़ी पहल, तालाबों- पोखरों और झीलों को बचाने की तैयारी

हरदोई. सामाजिक सरोकारों को लेकर विशेष रूप से कार्य करने वाले आईएएस अधिकारी पुलकित खरे ने हरदोई में बतौर डीएम स्वच्छता और जल सरंक्षण को लेेेकर बड़ी पहल की है। सूखी पड़ी सांडी दहर झील में बर्ड फेस्टिवल केे जरिये स्वच्छ पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण की अलख जगाने के बाद जिलाधिकारी को जब हरदोई शहर स्थित प्राचीन तालाबों जलकुंभी के बारे में जानकारी हुई और वहां पर गंदगी और कूड़ा करकट को लेकर सूचनाएं आई तो उन्होंने प्राचीन स्थलों को सााफ स्वच्छ और रमणीक बनाने की पहल की है।

तिकोनिया पार्क के निकट स्थित तालाब को गंदगी और कूड़ा करकट मुक्त किया जा रहा हैै, तो वही सर्कुलर रोड स्थित बेलाताली जलकुंभी को लेकर डीएम ने मौके पर जाकर बेलाताली जलकुंभी का निरीक्षण किया और तालाब को गन्दगी कूूड़ा करकट मुक्त कराने के लिए कार्य योजना तैैैयार कराई है।
प्राचीन प्रहलाद कुंड को लेकर भी डीएम ने बड़ी पहल की है, और इस परिसर को कूड़ा करकट से मुक्त करा कर इसे सहेजने और पर्यटन स्थल के रूप में संवारने की योजना बनाई है। भक्त प्रहलाद की स्मृति में बनाए गए इस प्रहलाद कुंड की दुर्दशा को लेकर बरसों से लोगों की मांग चली आ रही है लेकिन कभी भी किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते गत वर्ष शिक्षकों की टीम ने स्वयं अपने स्तर से आसपास साफ सफाई अभियान चलाकर कुुंड को सवारने का काम किया था ।
डीएम पुुलकित खरे ने पत्रिका न्यूज़़ को बताया कि उनका प्रयास रहेगा स्वच्छता के साथ ही जल संरक्षण पर्यावरण संरक्षण को लेकर के जो भी कार्य हो सकते हैं ,कराए जायेे । प्रह्लाद कुंंड परिसर को योगा, आर्युवेद औषधि वााटिका, रमणीक स्थल के रूप में विकसित किया जाए ।
डीएम ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हरदोई को निर्देशित किया कि इस स्थल का नक्शा एवं किये जाने वाले कार्यो की रूप रेखा तैयार कर इस पर कार्य प्रारम्भ करें। इस मौके पर लेखपाल द्वारा प्रस्तुत नक्शे का अवलोकन करते हुए जिलाधिकारी ने प्रहलाद घाट के प्रांगण को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए प्रहलाद घाट में स्थित कुण्ड एवं प्रांगण का बारीकी से निरीक्षण किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो