हरदोई

भाजपा सांसद ने सीएम को लिखा पत्र, इस नेता के खिलाफ कार्यवाही की उठाई मांग, लगाया बड़ा आरोप

भाजपा सांसद अंशुल वर्मा ने समाजवादी पार्टी से भाजपा में शामिल हुए इस नेता के खिलाफ सीएम योगी को पत्र लिख कार्यवाही की मांग की है।

हरदोईJan 08, 2019 / 06:43 pm

Abhishek Gupta

Yogi

हरदोई. भाजपा सांसद अंशुल वर्मा ने समाजवादी पार्टी से भाजपा में शामिल हुए नरेश अग्रवाल के खिलाफ सीएम योगी को पत्र लिख कार्यवाही की मांग की है। कई बार कैबिनेट मंत्री रहे और राज्य सभा के पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल और उनके बेटे सदर विधायक एवं पूर्व मंत्री नितिन अग्रवाल पर भाजपा सांसद अंशुल वर्मा ने आरोप लगाया है कि इन दोनों के संयोजन में हुए अनुसूचित जाति वर्ग के सम्मेलन में लंच पैकेट के साथ शराब बांटी गई थी।
ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव के समधी हुए इस पद से रिटायर, यह पद भी हुए खाली

समाज का उड़ाया उपहास-

भाजपा सांसद अंशुल वर्मा ने कहा कि 6 जनवरी रविवार को अनुसूचित जाति सम्मेलन का आयोजन श्रवण देवी मंदिर परिसर में किया गया था। इस दौरान मौजूद क्षेत्रवासियों और बच्चों के मध्य लंच पैकेटों में शराब की शीशी का वितरण भी किया गया था। सांसद अंशुल वर्मा ने कहा कि भाजपा की संस्कृति को नरेश अग्रवाल भूल गए हैं। लंच पैकेट के साथ शराब की शीशी का वितरण कर पासी समाज का उपहास उड़ाया गया है। उन्होंने पत्र में कहा कि यह और भी दुखदायी है कि उसी समाज से मैं सांसद के रूप में चुनकर आया हूं और इसी समाज को नशे से दूर रखने के लिए मैं लोगों को जागरूक भी करता हूं।
ये भी पढ़ें- यूपी में गठबंधन में न शामिल होने पर पहली बार राहुल गांधी ने किया पलटवार, यूपी के साथ इन खास राज्यों के लिए कही यह बात..

कार्यवाही की उठाई मांग-
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों को अगर पार्टी गंभीरता से नहीं लेती है तो वह सड़क पर उतरकर पासी समाज के सम्मान के लिए लड़ाई लड़ेंगे। सीएम योगी से उन्होंने आग्रह किया कि यदि इस प्रकरण में प्रशासनिक अधिकारियों की भी लापरवाही साबित होती है तो पार्टी द्वारा उनके विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही करने की कृपा करें।

Home / Hardoi / भाजपा सांसद ने सीएम को लिखा पत्र, इस नेता के खिलाफ कार्यवाही की उठाई मांग, लगाया बड़ा आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.