scriptचंचलनाथ के जयकारों से धर्ममय हुई थार नगरी | Thar Nagari Dharmanath from Chanchal Nath Jaikar | Patrika News

चंचलनाथ के जयकारों से धर्ममय हुई थार नगरी

locationहरदोईPublished: May 02, 2017 07:21:00 pm

Submitted by:

moolaram barme

शोभायात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, जागरण में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

Barmer

Barmer

शहर के ढाणी बाजार स्थित चंचलप्राग मठ के ब्रह्मलीन महंत चंचलनाथ महाराज की 34वीं बरसी हर्षोल्लास से मनाई गई। 

इस दौरान सुबह आरती के बाद महंत शम्भूनाथ सैलानी के सान्निध्य में शोभायात्रा का आगाज हुआ। 
अग्रिम पंक्ति में डीजे की धूम पर थिरकते युवा चंचलनाथ महराज के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। 

इसके बाद जिलेभर से आई महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर हरिजस व भजनों की सरिता बहा रही थी। 
इसके बाद धर्म ध्वजा के साथ घोड़ी पर सवार रामसर से आए मोहननाथ शामिल थे। 

रथ पर चंचलनाथ महाराज की प्रतिमा विराजित रही। साथ ही भजन मंडलियां आकर्षण का केन्द्र रही।

इन मार्गों से गूजरी शोभायात्रा
शोभायात्रा चंचलप्राग मठ से रवाना होकर जवाहर चौक, पुरानी सब्जी मंडी, सदर बाजार, गांधी चौक, पुलिस कोतवाली,

अहिंसा सर्किल, सुभाष चौक, चौहटन रोड स्थित हनुमान मंदिर, गंगा मैया मंदिर, हमीरपुरा, प्रतापजी की प्रोल होते हुए पुन: चंचल प्राग मठ पहुंची।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो