हरदोई

मतगणना को लेकर डीएम ने किया स्ट्रांगरूम का स्थलीय निरीक्षण

जिलाधिकारी ने मतगणना की तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों को दिये निर्देश

हरदोईMay 16, 2019 / 03:19 pm

Ruchi Sharma

मतगणना को लेकर डीएम ने किया स्ट्रांगरूम का स्थलीय निरीक्षण

हरदोई. लोकसभा सामान्य निर्वाचन के मतदान के बाद होने वाली मतगणना के लिए तय किये गये नवीन गल्लामंडी परिसर का डीएम पुलकित खरे ने निरीक्षण किया। यहां होने वाली मतगणना एवं स्ट्रांगरूम की कड़ी सुरक्षा में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे, सीआईएसएफ के जवान एवं पुलिस अधिकारियों की तैैनाती आदि व्यवस्था की जिलाधिकारी पुलकित खरे ने समीक्षा की। स्थलीय निरीक्षण में डीएम ने सभी विधानसभा बार के स्ट्रांगरूम में लगायी गयी सुरक्षा एवं सीसीटीवी कैमरो का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने आगामी 23 मई को होने वाली मतगणना की तैयारियों के सम्बन्ध में तैनात अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने सट्रांगरूम स्थल पर पहुंचकर बैरीकेटिंग, सीसीटीवी कैमरा, सीआईएसएफ के जवानों एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा रही ईवीएम मशीनों की कड़ी सुरक्षा का जायजा लिया। स्ट्रांगरूम पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरो एवं सीएसआईएफ व पुलिस अधिकारियों द्वारा 24 घंटे लगातार ईवीएम मशीनों की निगरानी की जा रही है। उन्होंने अपने स्थलीय निरीक्षण में मतगणना के लिए की जाने वाली बैरीकेटिंग, पे्रक्षक रूम, मीडिया सेन्टर, वाहन पार्किंग आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर एएसपी विजय राणा, एसडीएम सदर, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, प्लाटून कमांडर सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Home / Hardoi / मतगणना को लेकर डीएम ने किया स्ट्रांगरूम का स्थलीय निरीक्षण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.