script

खुद कन्नी लेकर शौचालय की दीवार बनाने लगे DM, लापरवाही पर चार को किया निलंबित

locationहरदोईPublished: Sep 17, 2018 12:51:21 pm

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने एक शौचालय में ईंट लगाकर शौंचालय की दीवार चुनने के लिए श्रमदान किया।

hardoi

खुद कन्नी लेकर शौंचालय की दीवार बनाने लगे DM, लापरवाही पर चार को किया निलंबित

हरदोई. PM नरेंद मोदी और CM योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट ODF यानी खुले में शौंच मुक्त अभियान और स्वच्छता मिशन को लेकर हरदोई मे जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कछौना की ग्राम पंचायत पुरवा में निर्माणाधीन शौचालयों का निरीक्षण करने साथ ही एक शौचालय में ईंट लगाकर शौंचालय की दीवार चुनने के लिए श्रमदान किया। जिलाधिकारी ने कहा कि घर, गांव एवं नगर की स्वच्छता के लिए सभी को श्रमदान करना चाहिए। उधर DM पुलकित खरे ने ODF अभियान में लापरवाही के लिए चार ग्राम सचिवों को निलंबित कर दिया और दो प्रेरको के खिलाफ FIR कराने के निर्देश दिए ।

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत शौचालय निर्माण में लापरवाही बरतने वाले ब्लाक बिलग्राम के ग्राम पन्यौडी की सरिता देवी, तरौली के प्रवीन कुमार, ब्लाक साण्डी ग्राम बनामऊ के प्रमोद पाल तथा शाहाबाद ब्लाक के ग्राम समरौली के सचिव को निलंबित कर दिया । दो अभियान से जुड़े दो प्रेरकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिये है ।इस संबंध में DM ने खण्ड विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को चेतावनी देते हुए स्पष्टिकरण तलब किया है ।

ग्राम सचिवालय का निरीक्षण में प्रधान और सेक्रेटरी की सराहना की

जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिवाय के निरीक्षण में कम्प्यूटर रूम एवं सचिव कक्ष एवं विद्यालय के शौचालय एवं बच्चों के हैण्डवास सिस्टम से प्रभावित होकर प्रधान एवं सिक्रेटरी की प्रशंसा की। जिलाधिकारी ने पंचायत सचिवायलय में आयोजित बैठक में ग्रामीणों से कहा कि पंचायत भवन में कम्प्यूटर की सुविधा हो जाने से आय, जाति, निवास, जन्म, मृत्यु प्रमाण के लिए आवेदन करने के साथ वरासत, खसरा, खतौनी की भी सुविधा मिलेगी और ग्रामीणों को ब्लाक, तहसील एव जिले पर जाना नही पड़ेगा और इससे उनका खर्च भी बचेगा। उन्होने ग्रामीणों से कहा कि प्रत्येक बुद्ववार को पंचायत भवन में सभी ब्लाक स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम रहेगी और जो प्रधान के माध्यम से सभी समस्याओं का निस्तारण करेगी। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत की पाइप पेयजल परियोजना के तहत निर्माणाधीन टंकी का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये परियोजना को पूरी गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप पूरा किया जाये। उप जिलाधिकारी सण्डीला, बीडीओ कछौना, सीओ कछौना, ग्राम प्रधान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो