scriptडीएम ने अचानक बढ़ाई कलेक्ट्रेट परिसर की निगरानी, यहां सिर्फ इनको मिल सकेगा प्रवेश | dm pulkit khare hardoi latest news | Patrika News

डीएम ने अचानक बढ़ाई कलेक्ट्रेट परिसर की निगरानी, यहां सिर्फ इनको मिल सकेगा प्रवेश

locationहरदोईPublished: Sep 17, 2018 05:59:14 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

डीएम ने अचानक बढ़ाई कलेक्ट्रेट परिसर की निगरानी, यहां सिर्फ इनको मिल सकेगा प्रवेश

hardoi

डीएम ने अचानक बढ़ाई कलेक्ट्रेट परिसर की निगरानी, यहां सिर्फ इनको मिल सकेगा प्रवेश

हरदोई. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के साथ जनपद में बैंग्लूर से आयी बैलेट यूनिट व कन्ट्रोल यूनिट रखने वाले स्ट्राग रूम को देखा तथा अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि कलेक्ट्रेट गेट से निर्वाचन कार्यालय तक पूरी तरह निगरानी रखी जाए। नामित अधिकारी एवं कर्मचारियों के अलावा किसी को भी स्ट्राग रूम में प्रवेश न दिया जाये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्यालय के निरीक्षण में कम्प्यूटर रूम आदि को भी देखा।
यह भी पढ़ें

मन्दिर की मूर्तियों पर हमलों से इलाके में हड़कंप, लोगों ने कर दी पुलिस से बड़ी मांग, एसपी ने उठाया ये बड़ा कदम

यह भी पढ़ें

मायावती के बयान पर महेन्द्र नाथ पाण्डेय का पलटवार, कही एेसी बात हो गई सबकी बोलती बंद-

अपर जिलाधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि निर्वाचन कार्यालय को 5837 बैलेट यूनिट तथा 4318 कन्ट्रोल यूनिट प्राप्त हुई है जिन्हें कड़ी सुरक्षा में रखवाया जा रहा है। उधरजिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि DRDA के तकनीकी अन्वेषक मनोज कुमार शर्मा को कार्यों के प्रति अनियमिताएं बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है ।
यह भी पढ़ें

सरकार के इस फैसले के बाद थाने में नहीं रहेगा कोई काम, पुलिस वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, डीजीपी ने किया ऐलान


डीएम ने बताया कि योजनाओं में लापरवाही करने पर कार्रवाई जरूर होगी। सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को शासन की मंशा अनुसार कार्य करते हुए योजनाओं का लाभ पात्र और योजना की गाइड लाइन के अनुसार लोगों को दिलाना सुनिश्चित करना है। इस ओर जहां कहीं गड़बड़ी मिलेगी तो कार्रवाई होगी। जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की मासिक बैठक 19 सितम्बर शाम 5 बजे से विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में होगी। बैठक से संबंधित सभी उप मुख्य चिकित्साधिकारियों, एमओआईसी आदि से सभी आवश्यक विवरण सहित बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है ।

ट्रेंडिंग वीडियो