scriptयूपी बोर्ड परीक्षा में सामने आई बड़ी गड़बड़ियों को लेकर कराई गई FIR, मच गया हड़कंप ! | FIR Filed against Big mistake in UP board exam 2019 | Patrika News

यूपी बोर्ड परीक्षा में सामने आई बड़ी गड़बड़ियों को लेकर कराई गई FIR, मच गया हड़कंप !

locationहरदोईPublished: Feb 13, 2019 11:26:53 am

Submitted by:

Neeraj Patel

यूपी बोर्ड परीक्षा में सामने आई बड़ी गड़बड़ियों को लेकर FIR कराने के सख्त निर्देश दिए गए हैं जिससे कालेज प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

FIR Filed against Big mistake in UP board exam 2019

यूपी बोर्ड परीक्षा में सामने आई बड़ी गड़बड़ियों को लेकर कराई गई FIR, मच गया हड़कंप !

हरदोई. यूपी बोर्ड परीक्षा में सामने आई बड़ी गड़बड़ियों को लेकर FIR कराने के सख्त निर्देश दिए गए हैं जिससे कालेज प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि जिलाधिकारी पुलकित खरे ने राजकीय इन्टर कालेज टड़ियावां, कोटपाल सिंह कन्या इन्टर कालेज अटवा मझिगवां, जनता इन्टर कालेज भरावन तथा बीवीएम इन्टर कालेज भरावन का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने राजकीय इन्टर कालेज टड़ियावां के परीक्षा केन्द्र पर गये जहाॅ पर परीक्षा डयूटी में तैनात सिपाही एवं होमगार्ड गेट के बाहर बैठै पाए गए तथा परीक्षा केन्द्र के बाहर अन्य लोगों की भीड़ लगी देखी।

जानिए क्या है पूरा मामला

इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अपने दायित्वों का निर्वाहन भली भांति करें। इसके उपरान्त स्व0 कोटपाल सिंह कन्या इन्टर कालेजअटवा मझिंगवा में सीसी टीवी कैमरों के कन्ट्रोल रूम में कैमरा नं 2 एवं 3 के कैमरे न चलने के कारण तथा कमरा नं 16 में परीक्षार्थी सुश्री राधा शर्मा, रजनी मिश्रा, रक्षा देवी, रोली, शिवानी त्रिपाठी एवं शिवानी अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा प्रारम्भ होने के डेढ़ घंटे के उपरान्त भी इन अनुपस्थित परीक्षार्थियों को केन्द्र व्यवस्थापक अनुपस्थित न दर्शाने के कारण तथा केन्द्र पर व्यवस्थाएं सही न पाए जाने के कारण केन्द्र व्यवस्थापक शिव शंकर लाल वैश्य के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।

इसी केन्द्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट शैलजा सिंह चैहान (सीडीपीओ) टड़ियावां केन्द्र पर अनुपस्थित पाई गई। इनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिए। इसी परीक्षा केन्द्र पर कक्ष निरीक्षक के रूप में अध्यापक इन्द्रा, राघवेन्द्र मोहन, सुमनलता, पंचशील विकास विद्यालय महगवां, शार्मिला खातून, ऊषा देवी, किरन देवी, निधि सिंह, आकांक्षा सिंह एवं संजीवमणि सिंह, कुॅवर वीरेन्द्र सिंह, शिक्षण संस्थान मलेहरा तथा इन्दुवर्मा, पूजा देवी एवं राधा शुक्ला, श्रवण देवेन्द्र प्रताप उमा विद्यालय शिवधाम अनुपस्थित पाए गए।

उपस्थिति शीट पर नहीं पाए गए परीक्षार्थियों के हस्ताक्षर

जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि इनके विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें। जनता इन्टर कालेज भरावन में ढ़ाई घंटे परीक्षा होने के उपरान्त भी उपस्थिति शीट पर परीक्षार्थियों के हस्ताक्षर नहीं पाए गए। कई परीक्षा केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे सही नहीं पाए गए। परीक्षा कक्षों में प्रकाश की उचित व्यवस्था न होने के कारण जिलाधिकारी ने केन्द्र व्यवस्थापक को निर्देशित किया कि तत्काल व्यवस्था सही कराएं। जनता इन्टर कालेज भरावन में डयूटी पर तैनात सहायक अध्यापक अतरौली धमेन्द्र कुमार यादव के पास मोबाईल पाए जाने पर इनका मोबाईल सीज करते हुए इनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।

बंडल वाहक मजिस्ट्रेटों को दी गई कठोर चेतावनी

इसके साथ ही आरक्षी गम्भीर सिंह एवं होमगार्ड राजकिशोर पाण्डेय परीक्षा केन्द्र पर अपनी डयूटी पर मुस्तैद नहीं पाए गए। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इनके विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बीवीएम इन्टर कालेज भरावन का निरीक्षण किया। इस केन्द्र पर प्रकाश व्यवस्था सही न पाए जाने तथा परीक्षा केन्द्र पर कमरा 13 में लगाए गए कैमरे की साउण्ड रिकार्डिग न होने के कारण जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण में पाया कि तैनात किए गए बंडल वाहक मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्रों पर समय से नहीं आते है इस पर उन्होने बंडल वाहक मजिस्ट्रेटों को कठोर चेतावनी देने के निर्देश दिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो