हरदोई

यहां गणपति महोत्सव की हुई शुरुआत, विसर्जन में उमड़ता है जनसैलाब

गणेश जी की कृपा मिल जाए तो सारे काम सफल हो जाते हैं और इसीलिए गणपति बप्पा को ‘विघ्नहर्ता मंगल करता’ कहा गया है और किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत गणेश पूजन से ही होती है।

हरदोईSep 19, 2018 / 09:51 pm

Abhishek Gupta

Ganesh Utsav

हरदोई. गणेश जी की कृपा मिल जाए तो सारे काम सफल हो जाते हैं और इसीलिए गणपति बप्पा को ‘विघ्नहर्ता मंगल करता’ कहा गया है और किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत गणेश पूजन से ही होती है। यूपी के हरदोई में 19 वर्ष पहले अग्रवाल धर्मशाला परिसर में श्री विनायक समिति द्वारा शुरू किया गया श्री गणेश महोत्सव अब आम जनमानस का अपना आयोजन रूपी उत्सव सा बन गया है। 7 दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव के विसर्जन वाले दिन गणपति बप्पा की विदाई में ‘अगले बरस फिर तू आना’ की आवाज़ लगाते हुए पूरे शहर से लेकर नदी के तट तक श्रद्धा और आस्था का जनसैलाब उमड़ता है।
इस संबंध में पत्रिका न्यूज़ ने विनायक समिति के संस्थापक सोमेंद्र अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, अपूर्व महेश्वरी और विमलेश दीक्षित सहित समिति से जुड़े तमाम लोगों से बातचीत की तो समिति और यहां पर आने वाले लोगों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि आज अग्रवाल धर्मशाला में गणेश जी का 19वां गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है। हर वर्ष श्री गणेश चतुर्दशी से इस महोत्सव की शुरुआत होती है जो कि 7 दिनों तक चलता है। उसके बाद गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन नदी तट पर किया जाता है। यहाँ होने वाले श्री गणेश महोत्सव की खास बात यह है कि इन 19 वर्षों में जिसने भी उत्सव में गणपति बप्पा का दर्शन कर मत्था टेक कर जो भी मनोकामनाएं मांगी उसकी वह मनोकामनाएं पूरी जरूर हुई है।
उन्होंने आगे कहा कि श्री गणेश जी के दरबार में आज भी बड़ी तादाद में लोगों ने आकर मत्था टेका और अपनी मनोकामनाओं की अर्जी लगाते हुए सुख सम्रद्धि की कामना की। गुरुवार 20 सितंबर को महोत्सव के पूर्ण होने के अवसर पर शोभायात्रा निकालने के साथ ही गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। इसको लेकर के आज समिति से जुड़े लोगों ने तैयारियां पूरी कर ली है। गुरुवार को 11 बजे अग्रवाल धर्मशाला से शुरू होने वाली शोभायात्रा शहर भ्रमण करने के बाद नदी तट की ओर प्रस्थान करेगी।
 

Home / Hardoi / यहां गणपति महोत्सव की हुई शुरुआत, विसर्जन में उमड़ता है जनसैलाब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.