scriptनिकाय चुनाव : हरदोई में भाजपा और सपा ने उतारे रणबांकुरे | hardoi nagar nikay chunav candidate list news in hindi | Patrika News
हरदोई

निकाय चुनाव : हरदोई में भाजपा और सपा ने उतारे रणबांकुरे

यूपी के हरदोई जिले में निकाय चुनाव प्रथम चरण में हो रहा है

हरदोईNov 07, 2017 / 08:01 am

आकांक्षा सिंह

lucknow

हरदोई. यूपी के हरदोई जिले में निकाय चुनाव प्रथम चरण में हो रहा है । जिले की 7 नगर पालिकाओं एवं6 नगर पंचायतों के लिए 22 नवंबर को मतदान होना है । करीब पौने चार लाख मतदाता इन 13 नगर पालिका नगर पंचायतों में है । सबसे ज्यादा मतदाता हरदोई सदर नगर पालिका में करीब एक लाख चार हजार है । निकाय चुनाव की रणभेरी बज चुकी है और सत्तादल भाजपा व सपा सहित विभिन्न दलों के रणबांकुरे चुनावी मैदान में है । निर्दल और कुछ दलों की प्रत्याशियों की तस्वीर पूरी तरह से नामांकन वापसी की तिथि के बाद साफ होगी मगर इस समय प्रमुख रूप से भाजपा और सपा ने हरदोई में मिशन १३ को लेकर अपनी सियासी चाल तेज की है । इस संबंध में जब पत्रिका प्रतिनिधि ने भाजपा के जिलाध्यक्ष से बात की तो उन्होंने साफ तौर से कहा कि लक्ष्य मिशन १३ पूरी तरह से हासिल करने का है । इसको लेकर संगठन प्रत्याशियों की जीत के लिए अपना कार्य अलग से करेगा जब कि प्रत्याशी अपना काम करेगे । दोनो का लक्ष्य एक है मगर काम करने के लिए अलग अलग से करेंगे ताकि मिशन १३ को पूरी तरह से हासिल किया जा सके और इसके लिए संगठन पूरे मनोयोग से जुटा हुआ है । सपा के जिला उपाध्यक्ष अमित बाजपेयी ने कहा कि निश्चित रूप से सपा हरदोई मिशन १३ को लेकर कार्य कर रही है और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व सपा के राष्ट्रीय महासचिव नरेश अग्रवाल के साथ हरदोई से सदर विधायक व पूर्व मंत्री नितिन अग्रवाल के विकास कार्यो के सहारे सपा मिशन १३ फतेह करेगी ।


निकाय चुनाव के चुनावी रणक्षेत्र
सदर नगर पालिका हरदोई
नगर पालिका शाहाबाद
नगर पालिका पिहानी
नगर पालिका संडीला
नगर पालिका बिलग्राम
नगर पालिका मल्लावां
नगर पालिका सांडी
नगर पंचायत गोपामऊ
नगर पंचायत कछौना
नगर पंचायत कुरसठ
नगर पंचायत माधौगंज
नगर पंचायत पाली
नगर पंचायत बेनीगंज

Home / Hardoi / निकाय चुनाव : हरदोई में भाजपा और सपा ने उतारे रणबांकुरे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो