scriptसीएम योगी को जिलों के नाम बदलना पड़ा महंगा, इस शहर ने रखी एेसी मांग पूरा करना होगा मुश्किल | Hardoi's demand for rename | Patrika News

सीएम योगी को जिलों के नाम बदलना पड़ा महंगा, इस शहर ने रखी एेसी मांग पूरा करना होगा मुश्किल

locationहरदोईPublished: Nov 16, 2018 11:27:21 am

Submitted by:

Ruchi Sharma

सीएम योगी को जिलों के नाम बदलना पड़ा महंगा, इस शहर ने रखी एेसी मांग पूरा करना होगा मुश्किल

cm yogi

सीएम योगी को जिलों के नाम बदलना पड़ा महंगा, इस शहर ने रखी एेसी मांग पूरा करना होगा मुश्किल

हरदोई. उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में बदले जा रहे जिलों के नाम परिवर्तन के बीच हरदोई में भी जिले का नाम बदलने की मांग और मुहिम शुरू हुई है। लोग सोशल मीडिया में इसके समर्थन में आने के साथ उम्मीद जता रहे है कि हरदोई का नाम बदल कर भक्त प्रहलाद के नाम पर हो जाएगा। शहर निवासी गोपाल अग्रवाल ने हरदोई का नाम प्रहलाद नगर किये जाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट करने के साथ ही सोशल मीडिया में इसके लिए मुहिम सी चलाई है।
गोपाल अग्रवाल कहते है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच और कार्यशैली अतुलनीय है। जिलों के नाम उनके पुरातन नाम पर परिवर्तित किया जाना बहुत अच्छा है। वह कहते हैं कि कलांतर में दैत्य और भगवान से बैर रखने वाले हिरणाकश्यप के कारण हरिद्रोही नगर का नाम बाद में हरदोई पड़ा लेकिन हिरणाकश्यप के पुत्र प्रहलाद भगवान के बड़े भक्त थे और भक्त प्रहलाद की रक्षा करने के लिए भगवान ने नरसिंह का अवतार लेकर हिरणाकश्यप का वध किया था । ऐसे में हरिद्रोही से हरदोई बने नाम का परिवर्तन भगवान के भक्त प्रहलाद के नाम पर कर हरदोई जिले का नाम प्रहलाद नगर किया जाना चाहिए ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो