हरदोई

टीईटी परीक्षा देने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, प्रशासन ने की है यह व्यवस्था

18 नवम्बर 2018 को होने वाली टीईटी परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है।

हरदोईNov 17, 2018 / 02:37 pm

आकांक्षा सिंह

टीईटी परीक्षा देने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, प्रशासन ने की है यह व्यवस्था

हरदोई. 18 नवम्बर 2018 को होने वाली टीईटी परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। DM पुलकित खरे ने बताया कि जनपद में होने वाली टीईटी परीक्षा को पूर्ण रूप से निष्पक्ष एवं पारदर्शी कराया जायेगा। परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में परीक्षा के दौरान किसी भी व्यक्ति को खड़ा नहीं होने दिया जाएगा। उस इलाके में आने वाली फोटो स्टेट मशीन दुकानों आदि को उस दिन बन्द करा दिया जाये। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने उपस्थित क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी नजर रखें तथा परीक्षा केन्द्र के किसी भी व्यक्ति को न घूमने दिया जाये और सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द रखी जाये।

इस तरह होगी तलाशी, इन चीजों पर पाबंदी

DM ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि परीक्षा के दिन प्रथम पाली के प्रश्न पत्र प्रातः 6.30 बजे कोषागार कार्यालय के डबल लॉक से प्राप्त कर अपने क्षेत्र के संबंधित परीक्षा केन्द्रों समय से पुलिस बल के साथ पहुंचाना सुनिश्चित करेगें। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक, परीक्षार्थी एवं अन्य कोई भी मोबाइल फोन, घड़ी आदि लेकर नही जायेगें। जिलाधिकारी ने कहा कि महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला एवं पुरूष परीक्षार्थियों की तलाशी पुरूषों द्वारा ली जायेगी और प्रवेश के दौरान सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा आईडी, पहचान पत्र, फोटो आदि का मिलान करने के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाये। उन्होंने कहा कि परीक्षा से संबंधित सभी नामित पदाधिकारी कर्मचारी 17 नवम्बर को अपने परीक्षा केन्द्रों पर बैठक करेगें और जिस केन्द्र पर किसी प्रकार की कमी हो उससे जिला विद्यालय निरीक्षक को अवगत कराते हुए ठीक करायें।

ऐसे मिलेगा प्रवेश और सील होगी उत्तर पुस्तिकाएं


DM पुलकित खरे ने केन्द्र व्यवस्थापकों से कहा कि परीक्षा कक्षों में पर्याप्त रोशनी के लिए बिजली क साथ जनरेटर की व्यवस्था की रखी जाये तथा परीक्षा के दौरान लाइट से संबंधित किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा समय से प्रारम्भ करायें तथा परीक्षा के उपरान्त दोनो पालियों के उत्तर पुस्तिका निर्धारित समय पर शासन निर्देशानुसार बताये गये रंगों के बण्डलों में सील कर कोषागार के डबल लॉक में रखवाना सुनिश्चित करेगें। उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनट बाद आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा तथा परीक्षार्थी के नाम में किसी प्रकार कि त्रुटि है तो उसके मार्कशीट, पहचान पत्र, फोटो आदि से मिलान करने के बाद संतुष्ट होने पर प्रवेश दिया जाये और प्रश्न पुस्तिकाओं को नामित अधिकारियों के मध्य परीक्षा प्रारम्भ होने के दो घंटे पहले खोला जायेगा और परीक्षार्थियों को 10 मिनट पहले प्रश्न पत्रों का वितरण किया जायेगा।


20 केंद्रों पर होगी परीक्षा

अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि 18 नवंबर को टीईटी की परीक्षा दो पालियों में प्रातः 10 से 12.30 बजे की प्रथम पाली में 14433 तथा 03. से 5.30 बजे द्वितीय पाली में 7083 परीक्षार्थियों की परीक्षा 20 केन्द्रों पर करायी जायेगी और लिए सभी केन्द्रों पर मानक के अनुरूप अध्यापक एवं कर्मचारियों की तैनाती की गयी है तथा सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती भी की गयी है। जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दूबे ने सभी विद्यालय प्रबन्धकों, प्रेक्षकों, कक्ष निरीक्षक एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से कहा कि शासन के निर्देशों के क्रम में टीईटी की परीक्षा शांति पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

Home / Hardoi / टीईटी परीक्षा देने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, प्रशासन ने की है यह व्यवस्था

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.