scriptबेटियों के लिए खास पहल, हर गांव में बेटी बगीचा | Initiative for daughter in hardoi by pulkit khare | Patrika News

बेटियों के लिए खास पहल, हर गांव में बेटी बगीचा

locationहरदोईPublished: Jan 29, 2019 12:02:15 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

डीएम पुलकित खरे ने कहा कि पढ़ी लिखी लड़की दो घरों को रोशन करने के साथ ही पूरे समाज को शिक्षित भी करती है

pulkit sharma

बेटियों के लिए खास पहल, हर गांव में बेटी बगीचा

हरदोई . बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज ब्लाक कछौना की ग्राम पंचायत गौसगंज के प्राथमिक विद्यालय में बनायी गई बेटी बगीचा का शुभारम्भ नवजात कन्या के साथ फीता काट कर किया तथा स्वयं कन्या के साथ वृक्ष भी रोपित किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आज सभी क्षेत्र में बालिकाएं आगे आ रही है और इसी के तहत जनपद में पहल करते हुए बेटी बगीचा सभी गांवों में स्थापित किये जायेगें। उन्होंने कहा कि जिस कन्या के नाम से आज जो वृक्ष लगाये गये है उनकी देखभाल की जिम्मेदारी उनके माता पिता, ग्राम प्रधान एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य की होगी। उन्होंने कहा कि एक पढ़ी लिखी लड़की दो घरों को रोशन करने के साथ शिक्षित भी करती है इसलिए सभी अपनी बालिकाओं को अच्छी शिक्षा अवश्य दें। खरे ने कहा गांव में जन्म लेने वाली प्रत्येक कन्या के नाम से एक वृक्ष बेटी बगीचा में लगाया जायेगा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सण्डीला उदय भान सिंह, डीएफओ राकेश चन्द्रा, खण्ड विकास अधिकारी कछौना, प्रधान पति आदि ने भी नवजात कन्याओं केे साथ वृक्षारोपण किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो