हरदोई

भारत की बेटियों ने नेपाल पर किया क्लीन स्वीप, इरम बनीं वीमेन ऑफ द मैच

5 Photos
Published: January 18, 2018 08:22:15 am
1/5

नेपाल बालिका टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 84 रन स्कोर बनाया। इसका पीछा करते हुए फेडरेशन की भारतीय बालिका टीम ने 6 विकेट खोकर 12 ओवर में 85 रन बनाकर फाइनल मैच भी जीत कर टूर्नामेंट 3-0 से कब्जा जमाया। आगे की स्लाइडड्स में पढें- टीम इंडिया की इरम खान बनीं वीमेन ऑफ द मैच

2/5

इंडिया टीम की इरम खान को उनके शानदार प्रदर्शन के लिये वीमेन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। आगे की स्लाइड में पढ़ें- राधा चंद्र बनीं वीमेन ऑफ द सीरीज....

3/5

इंडिया की कप्तान राधा चन्द्र को वीमेन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला। उन्होंने 3 मैचों में 70 रन बनाकर तीन विकेट हासिल किये।

4/5

विजेता भारतीय टीम और उपविजेता नेपाल टीम ट्रॉफी एवं ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि अभय शंकर गौड़ , एव विशिष्ट अतिथि समीर सिंह व उनकी पत्नी स्वर्णिमा सिंह , पूर्व विधायक अनिल वर्मा व पारुल दीक्षित रहे।

5/5

फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अमित कंछल , प्रदेश उपाध्यक्ष सुजीत सिंह , उपाध्यक्ष समीर सिंह, महासचिव गोपाल नारायन मिश्र एवम फेडरेशन मेंबर भरत पाण्डेय, राम किंकर बाजपेयी, पारुल दीक्षित, शेखर पाण्डेय, सौरभ त्रिपाठी, अमन मिश्रा, राहुल मौर्या, हबीबुल्ला, विनय मिश्र, अनुराग शुक्ला, अनुज सेठ, सुधीर गुप्ता ,अवनीश पाल ने सभी का आभार जताया । क्रिकेट मैच की कमेंट्री गोविन्द मिश्र द्वारा की गई।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.