UP Politics: JPS राठौर बोले- अखिलेश राज में सपा की नहीं, तालिबानियों की चलती थी सरकार
हरदोईPublished: Mar 26, 2023 12:17:07 pm
JPS Rathore attack on opposition: योगी सरकार के 6 साल पूरे होने पर सहकारिता मंत्री हरदोई पहुंचे थे। यहां उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ विपक्ष पर निशाना साधा।
उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री JPS राठौर कल योगी सरकार के 6 साल पूरा होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। सरकार के 6 साल को उन्होंने विकास, सुशासन और प्रगति का बताया।