scriptनगर पंचायत में हुआ कूड़ादान घोटाला, डीएम ने दिए ईओ और बाबू पर FIR के निर्देश | Kudadan ghotala in Nagar Panchayat | Patrika News

नगर पंचायत में हुआ कूड़ादान घोटाला, डीएम ने दिए ईओ और बाबू पर FIR के निर्देश

locationहरदोईPublished: Jul 18, 2018 05:59:49 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

जनपद में नगर पंचायत कुरसठ में कूड़ादान एवं पोर्टबल फागिंग मशीन कोटेशन द्वारा क्रय किया गया।

Kudadan ghotala in Nagar Panchayat

नगर पंचायत में हुआ कूड़ादान घोटाला, डीएम ने दिए ईओ और बाबू पर FIR के निर्देश

हरदोई. जनपद में नगर पंचायत कुरसठ में कूड़ादान एवं पोर्टबल फागिंग मशीन कोटेशन द्वारा क्रय किया गया। परन्तु कोटेशन डालने वाली फमों में एक फर्म स्अीम एग्रो इण्डस्ट्रीज काम्लेक्स त्रिवेणी नगर सीतापुर रोड लखनऊ अरिस्तत्व में नहीं पाई गई तथा पंचायत उद्योग गुुुुडंबा के अभिलेख कार्यालय में उपलब्ध नही पाए गए। किसी भी ससामग्री का क्रय एवं अभ्लिेखों के रख रखाव का दायित्व कार्यालय का होता है।

अभिलेखों का कार्यालय में नहीं पाया जाना फ्राड

DM ने कहा कि नगर पंचायत कुरसठ के अधिशासी अधिकारी एवं लिपिक द्वारा अपने दायित्वों का भली-भांति निर्वहन नहीं किया गया और अनियमित तरीके से सामग्री क्रय करने पर अधिशासी अधिकारी एवं लिपिक को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है और इसके अतिरिक्त एक फर्म का अस्तित्व में न होना पाया जाना एवं एक फर्म के अभिलेखों का कार्यालय में नहीं पाया जाना फ्राड की श्रेणी में आता है तथा ऐसी स्थिति में फर्म के अभिलेखों की बिना जांच पड़ताल के फ्राड करके कार्रवाई किए जाने कि लिए संबंधित अधिशासी अधिकारी एवं कार्यालय लिपिक नगर पंचायत कुरसठ के विरूद्व प्रथम सूचना रिपोट एफआईआर दर्ज करानेके निर्देश दिए गए हैं।

रात्रि चैपालों मे अफसर निस्तारित कराएंगे समस्याएं

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि जन प्रतिनिधियों की होने वाली रात्रि चौपालों के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय नोडल अधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि उक्त रात्रि चैपालों में भाग लेकर अपनी विभागीय समस्याओं का निस्तारण कराएं तथा की गई कार्रवाई से उन्हें भी अवगत कराएं।

इन लोगों द्वारा रात्रि चैपाल में लिया जाएगा भाग

जिलाधिकारी ने बताया कि ब्लाक हरपालपुर के ग्राम कूढा में जनप्रतिनिधि विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह व नोडल अधिकारी अधिशासी अभियन्ता विद्युत खण्ड प्रथम एवं जिला पंचायतराज अधिकारी भाग लेंगे। इसी प्रकार ब्लाक संडीला के ग्राम शिवनगरा में विधायक राज कुमार अग्रवाल व नोडल अधिशासी अभियन्ता विद्युत द्वितीय, ब्लाक माधवगंज के ग्राम क्योटी ख्वाजगीपुर में पूर्व अध्यक्ष अभय शंकर शुक्ला व नोडल अधिशासी अभियन्ता विद्युत प्रथम व सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ब्लाक बिलग्राम के ग्राम चैधरियांपुर में पूर्व विधायक अनिल वर्मा व नोडल अधिशासी अभियन्ता जल निगम, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड, ब्लाक अहिरौरी के ग्राम अहिरौरी में विधायक प्रभाष कुमार व नोडल सहायक विकास अधिकारी पंचायत, तहसीलदार सदर, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, ब्लाक भरावन के ग्राम हयातगंज में राम कुमार शुक्ला व नोडल अधिशासी अभियन्ता विद्युत द्वितीय, पशु चिकित्साधिकारी, तथा ब्लाक सुरसा के ग्राम बहरैयां में समीर सिंह व नोडल अधिकारी जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा रात्रि चैपाल में भाग लिया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो