scriptलखनऊ के लोकभवन पर आत्मदाह का प्रयास, अलर्ट पुलिस ने नाकाम किए इरादे, सुरक्षाकर्मियों की लोगों ने जमकर तारीफ की | Lucknow Lok Bhavan Self immolation Effort Alert police Failure Done In | Patrika News

लखनऊ के लोकभवन पर आत्मदाह का प्रयास, अलर्ट पुलिस ने नाकाम किए इरादे, सुरक्षाकर्मियों की लोगों ने जमकर तारीफ की

locationहरदोईPublished: Feb 05, 2021 05:02:36 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

– मकान पर अवैध कब्जा, परिवार परेशान – हजरतगंज कोतवाली में पूछताछ – अपनी बात शासन तक पहुंचाने के लिए पीड़िताेंं ने बनाई योजना

लखनऊ के लोकभवन पर आत्मदाह का प्रयास, अलर्ट पुलिस ने नाकाम किए इरादे, सुरक्षाकर्मियों की लोगों ने जमकर तारीफ की

लखनऊ के लोकभवन पर आत्मदाह का प्रयास, अलर्ट पुलिस ने नाकाम किए इरादे, सुरक्षाकर्मियों की लोगों ने जमकर तारीफ की

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. लोकभवन पर एक बार फिर न्याय की आस में शुक्रवार को हरदोई के एक परिवार ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। पर सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों की सतर्कता की वजह से पीड़ित परिवार अपने विरोध में कामयाब नहीं हो सका। परिवार मकान पर अवैध कब्जे को लेकर परेशान था। सभी को हजरतगंज कोतवाली ले जाया गया है जहां पूछताछ की गई। पुलिस की इस तेजी को देखकर वहां उपस्थित लोगों ने सुरक्षा जवानों की जमकर तारीफ की।
यूपी विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ, पर यह नामचीन नेता नहीं पहुंचे

शुक्रवार सुबह दो महिलाएं, तीन पुरुषों संग हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित लोकभवन के सामने पांचों लोगों ने कुछ देर खड़े रहे फिर धीरे-धीरे कोरोसिन की बोतल निकाली। सभी खुद पर केरोसिन डालने वाले थे कि सुरक्षाकर्मी शोर मचाते हुए दौड़ पड़े। केरोसिन छीनकर सभी को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस पूछताछ में मामला सामने आया कि, पीड़ित परिवार हरदोई के अजदगन कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं। मकान पर कब्जे को लेकर परेशान थे। स्थानीय प्रशासन से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। अपनी बात शासन तक पहुंचाने के लिए पीड़िताेंं ने यह योजना बनाई।
लोकभवन पर आत्मदाह के मामले :- लोकभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास का यह पहला मामला नहीं है। बीते साल अमेठी निवासी एक महिला की मौत हो गई थी। एक फरवरी को कन्नौज के निवासी उमाशंकर ने लेखपाल पर जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए लोकभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था। जिसमें वह 30 फीसद जल गए थे। उनका इलाज सिविल हॉस्पिटल लखनऊ में चल रहा है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z440x
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो