script7 नगर पालिकाओं 6 नगर पंचायतों के लिए पौने 4 लाख मतदाता, नया निजाम चुनने को तैयार ! | nagar nikay election 2017 in hardoi latest news | Patrika News

7 नगर पालिकाओं 6 नगर पंचायतों के लिए पौने 4 लाख मतदाता, नया निजाम चुनने को तैयार !

locationहरदोईPublished: Oct 24, 2017 05:24:55 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

7 नगर पालिकाओं 6 नगर पंचायतों के लिए पौने 4 लाख मतदाता, नया निजाम चुनने को तैयार !

nagar nikay election

nikay chunav

हरदोई. जिले की 7 नगर पालिकाओं एवं 6 नगर पंचायतों के लिए इस बार करीब 3 लाख 72 हजार मतदाता अपनी इलाकाई नए निजाम को चुनने के लिए तैयार है। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची पुर्नरीक्षण के बाद अंतिम रूप ले चुकी है। अब ऐसे में चुनाव की तिथियां घोषित होने के बाद मतदान के दिन यह मतदाता प्रत्याशियों के भाग्यविधाता बनेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम शुभ्रा सक्सेना ने मतदाता सूची पुर्नरीक्षण कार्यक्रम के बाद अंतिम सूची राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दी है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के नगरीय निकायों में सभी 7 नगर पालिकाओं एवं 6 नगर पंचायतों की मतदाता सूची का वृहद पुनरीक्षण हुआ जिसमें अंतिम मतदाता सूची तैयार हुई जिसमें निकाय चुनाव के लिए 372041 मतदाता हैं।
नगर पालिकाओं में हरदोई सदर नगर पालिका में 104087, बिलग्राम में 23218, मल्लावां में 27263, सांडी 20436 , संडीला में 47897 शाहाबाद में 59712, पिहानी में 27983 मतदाता है। इसी तरह से नगर पंचायतों में माधौगंज में 8890, कुरसठ 5011, बेनीगंज 8688, कछौना पतसेनी ,11635, पाली में15335 तथा गोपामऊ नगर पंचायत में 11886 मतदाता है।
जिले की नगर पालिकाओं के निवर्तमान अध्यक्ष

हरदोई नगर पालिका परिषद – मीना अग्रवाल
नगर पालिका परिषद मल्लावां- सीमा कनौजिया
नगर पालिका परिषद बिलग्राम – मालती रमन गुप्ता
नगर पालिका परिषद संडीला – शैलेश अग्निहोत्री
नगर पालिका परिषद शाहाबाद – आसिफ खां बब्बू
नगर पालिका परिषद पिहानी – डॉ. सईद
नगर पालिका परिषद सांडी – रीतू गुप्ता
जिले की नगर पंचायतों के निवर्तमान अध्यक्ष

नगर पंचायत माधौंगज – अनुराग मिश्रा
नगर पंचायत गोपामऊ – बी. मोहम्मद
नगर पंचायत कुरसठ – विद्या देवी
नगर पंचायत कछौना- मीना
नगर पंचायत बेनीगंज -रूपेश अंजना
नगर पंचायत पाली – रिजवान खां
जिला प्रशासन चुनाव के लिए तैयार

जिला प्रशासन निकाय चुनाव के लिए तैयार है। निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना आते ही जिले में चुनावी गतिविधियां प्रशासन की नजर में आ जाएगी। निष्पक्षता एवं आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से कड़ा रूख रखेगा। सूत्रों का कहना है कि जिले में अभी जिस तरह से संभावित प्रत्याशियेां में होर्डिंग्स पेास्टर वार चल रहा है। आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन इस ओर सख्त कार्रवाई करेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो