हरदोई

नौकरी का झांसा देकर करते थे ठगी का बड़ा मामला खुलने के बाद मच गया हड़कंप

नौकरी का झांसा देकर करते थे ठगी का बड़ा मामला खुलने के बाद मच गया हड़कंप

हरदोईOct 06, 2018 / 04:23 pm

Ruchi Sharma

नौकरी का झांसा देकर करते थे ठगी का बड़ा मामला खुलने के बाद मच गया हड़कंप

हरदोई. जिले में होने वाली ठगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं इस बढ़ते अपराध को भारत में पसरी बेराजगारी की समस्या भी बढ़ावा देने का काम कर रही है। ताज़ा मामला स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाए जाने के नाम पर ठगी का सामने आया है। जिसमें करीब पांच लोगों की गिरफ्तारी बुधवार को पुलिस द्वारा की जा चुकी है।
हरदोई जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के होटल नीलकंठ में बुधवार को चल रहा था नौकरी दिलाए जाने के नाम पर ठगी का खेल। अथर्व नाम की कंपनी जो कि आयुष्मान भारत योजना के नाम पर लोगों को भ्रमित कर रही थी और होटल नीलकंठ में सैकड़ों बेरोजगारों से ठगी करने की पूरी तैयारी कर चुकी थी। बतादें की बुधवार को करीब 50 से 60 लोगों को इस होटल में इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था।इन सभी से नौकरी के नाम पर 5000 रुपयों की मांग भी की गई थी। जिसमें कुछ की रसीद लोगों को दी जा रही थी व कुछ फाइल चार्ज के नाम पर लिए जा रहे थे। एक युवक की शिकायत पर हुआ खुलासा।
इस पूरे प्रकरण का खुलासा अमित कुमार नाम के युवक की मदद से हुआ। अमित ने बताया कि ये कंपनी आयुष योजना के तहत कार्ड बनाने का काम लोगों को देने वाली थी। जिसके लिए आवेदकों को 9 हज़ार प्रति माह देने का लालच दिया गया था। अमित इंटरव्यू व माँगे गए पैसे देने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरदोई में इस बात की जानकारी की जाकर तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। उसने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ऐसी कोई संस्था या कंपनी काम ही नहीं कर रही है। इस सूचना पर आनन फानन में सिटी मजिस्ट्रेट व शहर कोतवाली पुलिस ने होटल में चल रहे फर्जीवाड़े का खुलासा किया। साथ ही पांच लोगों की गिरफ्तारी भी की। मौके पर पहुंचे डिप्टी सीएमओ ने पूरे मामले की विधिवत जानकारी से अवगत कराया। बतादें की जो लोग इंटरव्यू ले रहे थे वे इंटरमीडिएट व उससे नीचे की शिक्षा महज प्राप्त किये पाए गए। हालांकि अधिकारी अभी इस पूरे मामले की खोजबीन करने में लगे हैं और ये पता लगा रहे हैं कि इस संस्था को कहीं कोई बड़ा सिंडिकेट तो नहीं संचालित कर रहा है।

Home / Hardoi / नौकरी का झांसा देकर करते थे ठगी का बड़ा मामला खुलने के बाद मच गया हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.