scriptsamadhi samdhan in love committed suicide jumping off train together | घरवालों को नागवार गुजरा इश्क, समधी-समधन ने ऐसे कर दिया प्यार का द एंड | Patrika News

घरवालों को नागवार गुजरा इश्क, समधी-समधन ने ऐसे कर दिया प्यार का द एंड

locationहरदोईPublished: Oct 22, 2023 04:56:16 pm

Submitted by:

Suvesh shukla

समधी-समधन के प्यार में जब घरवाले अड़चने बनने लगे तो दोनों ने एक साथ जान देने का फैसला किया। दोनों एक साथ घर से निकले और रविवार की भोर में ट्रेन से कटकर एक साथ जान दे दी। आइए जानते हैं पूरे मामले को विस्तार से…

samadhi samdhan in love committed suicide jumping off train together
घरवालों को प्यार रास ना आया, तो प्रेम कहानी के साथ-साथ दोनों ने अपनी जिंदगी का दी एंड कर दिया। ये कहानी है समधी-समधन की जहां दोनों एक नजर में ही एक दूसरे को दिल दे बैठे। दोनों के प्यार को लोग स्वीकार न कर पाएं। घरवालों की रोज टोका-टोकी से परेशान होकर दोनों ने ट्रेन के आगे लेट कर जान दे दी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.