घरवालों को नागवार गुजरा इश्क, समधी-समधन ने ऐसे कर दिया प्यार का द एंड
हरदोईPublished: Oct 22, 2023 04:56:16 pm
समधी-समधन के प्यार में जब घरवाले अड़चने बनने लगे तो दोनों ने एक साथ जान देने का फैसला किया। दोनों एक साथ घर से निकले और रविवार की भोर में ट्रेन से कटकर एक साथ जान दे दी। आइए जानते हैं पूरे मामले को विस्तार से…
घरवालों को प्यार रास ना आया, तो प्रेम कहानी के साथ-साथ दोनों ने अपनी जिंदगी का दी एंड कर दिया। ये कहानी है समधी-समधन की जहां दोनों एक नजर में ही एक दूसरे को दिल दे बैठे। दोनों के प्यार को लोग स्वीकार न कर पाएं। घरवालों की रोज टोका-टोकी से परेशान होकर दोनों ने ट्रेन के आगे लेट कर जान दे दी।