scriptswami prasad maurya told sanatan dharma hypocrisy and frauds | रामचरितमानस के बाद ब्रह्मा पर उठाए सवाल, अब स्वामी प्रसाद ने सनातन को लेकर कह दी ये बात | Patrika News

रामचरितमानस के बाद ब्रह्मा पर उठाए सवाल, अब स्वामी प्रसाद ने सनातन को लेकर कह दी ये बात

locationहरदोईPublished: Sep 19, 2023 09:36:43 am

Submitted by:

Aman Pandey

Swami Prasad Maurya: मां के पेट से बच्चा पैदा होता है, यह सनातन है। लेकिन कोई मुंह से पैदा करता है। हाथ से कोई पैदा करता है। जंघे से कोई पैदा करता है। यह सनातन धर्म (Sanatan Dharm) नहीं है। यह सब ढकोसला है।

swami prasad maurya told sanatan dharma hypocrisy and frauds
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब सनातन को लेकर बयान दिया है।
Swami Prasad Maurya: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस के बाद अब सनातन धर्म(Sanatan Dharm) को लेकर बयान दिया है। मौर्य सोमवार को हरदोई पहुंचे थे, जहां हिंदू जागरण मंच ने काले झंडे भी दिखाए। इसके बावजूद स्वामी प्रसाद ने सनातन धर्म को लेकर ऐसा कह दिया कि विवाद बढ़ सकता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.