scriptजमीनी विवाद में तोड़ डाला निर्माणाधीन शौंचालय, मामला हुआ दर्ज | Toilet destroyed under land dispute in Hardoi | Patrika News

जमीनी विवाद में तोड़ डाला निर्माणाधीन शौंचालय, मामला हुआ दर्ज

locationहरदोईPublished: Aug 23, 2018 10:45:00 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

यह तेरी जमीन और यह मेरी जमीन के बीच फंसे एक निर्माणाधीन शौंचालय को ही इस विवाद ने जमींदोज कर दिया।

Toilet broken

Toilet broken

हरदोई. यह तेरी जमीन और यह मेरी जमीन के बीच फंसे एक निर्माणाधीन शौंचालय को ही इस विवाद ने जमींदोज कर दिया। यह शौंचालय ODF योजना में बन रहा था, लिहाज़ा सोशल मीडिया में वायरल हो गया और फिर पुलिस ने मामले की जानकारी की तो दोनों ओर से आरोप लगाते हुए एक दूसरे पर FIR कराई गई है। मामले में सुलह को लेकर भी खेल हो रहा है, हालांकि मामला सरकारी अनुदान से जुड़ा है। लिहाजा रिकवरी से लेकर अन्य कार्यवाही के साथ जेल भी जाना पड़ सकता है। मामले की जांच चल रही है।
ये भी पढ़ें- अटल की अस्थियां गोमती में हुई विलीन, मुलायम हुए भावुक, सीएम योगी, राजनाथ सिंह, राजबब्बर ने की बहुत बड़ी घोषणा

यूपी के हरदोई जिले के पाली थाने इलाके में राही गांव के रहने वाले राकेश शुक्ला पंचायत राज विभाग की तरफ से ODF योजना के तहत मिले अनुदान राशि से शौचालय का निर्माण करा रहा था। उसके पड़ोस के ही रहने वाले मेवाराम, जीतेंद्र आदि के परिवार के लोगों ने उस जगह को अपनी जगह बताते हुए शौचालय के निर्माण के पूरा होने के ठीक पहले हाथ में लाठी, डंडे और फावड़ा लेकर महिलाओं के साथ कुछ ही मिनटों में नवनिर्मित शौचालय गिरा दिया। पूरे मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने मेवाराम सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया जबकि मेवाराम ने भी राकेश शुक्ला और उनके परिवार के लोगों पर जबरिया उनकी जमीन पर शौंचालय बनवाने आदि आरोपों में FIR लिखवाई । ODF में बन रहे इस शौंचालय का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मामलें को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो