scriptवोट डालने पहुंचे मतदाता की पोलिंग बूथ पर हुई मौत, मतदान केंद्र पर मची अफरा तफरी | voter's death on poling booth in hardoi up | Patrika News

वोट डालने पहुंचे मतदाता की पोलिंग बूथ पर हुई मौत, मतदान केंद्र पर मची अफरा तफरी

locationहरदोईPublished: Apr 29, 2019 10:36:48 am

– आज यूपी की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है। – इन सीटों में शाहजहांपुर, खेड़ी़, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कनौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर शामिल हैं। – वोटिंग सुबह 7 बजें से वोटिंग चल शुरु हुई लेकिन कुछ जगहों पर ईवीएम खराब होने ने मतादान नहीं हो पा रहा है।

lucknow

वोट डालने गये मातदाता की पोलिंग बूथ पर हुई मौत, मतदान केंद्र पर मची अफरा तफर

हरदोई. आज यूपी की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है। इन सीटों में शाहजहांपुर, खेड़ी़, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कनौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर शामिल हैं। वोटिंग सुबह 7 बजें से वोटिंग चल शुरु हुई लेकिन कुछ जगहों पर ईवीएम खराब होने ने मतादान नहीं हो पा रहा है। वहीं हरदोई के थाना बघौली के ग्राम उमरा में पोलिंग बूथ पर लाइन में खड़े ओमपाल सिंह पुत्र चक्र पाल सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौके पर मौत हो गई। मौत से बूथ पर हड़कम्प मच गया। सूचना पाते ही मौके पर आला अधिकारियों का पहुंचना शुुरु हो गया है।

जोरों से चल रहा चुनाव बहिष्कार

ललितपुर के विकास खंड तालबेहट के ग्राम सुनौरा में गेहूँ क्रय केंद्र बंद होने से गुस्साये ग्रामीणों ने वोट डालने से इनकार कर दिया है। काफी दिनों से गेहूं क्रय केंद्र बंद चल रहा था। सूचना के बाद एसडीएम के०के० सिंह व सी०ओ० विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और काफी समझाने के बाद भी किसान नहीं माने और मतदान शुरु नहीं हो पाया। वहीं हमीरपुर के सारीला पवई ग्रामवासियों ने काला झंडा दिखाकर किया चुनाव बहिष्कार किया। सारीला तहसील अन्तर्गत आने वाले गांव पवई में ग्रामवासियों ने पानी की टंकी की मांग को लेकर काले झंडे दिखाकर और नारे लगाकर चुनाव बहिष्कार किया। समाजसेवी मुन्नालाल कुशवाहा ने बताया की उनके गांव मेँ पिछले 15 वर्षो से पीने वाले पानी की समस्या है। जिस कारण उन्होंने चुनाव बहिष्कार करते हुऐ पानी की टंकी की मांग की है। इस बहिष्कार मेँ मुन्नालाल कुशवाहा, उपेंद्र राजपूत, शरमन राजपूत, हंसराज प्रजापति, राव रानी राजपूत, मुन्नी देवी, राजकली, बबली, शन्ति देवी एवं अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे। वहीं हरदोई में लोकतंत्र पर्व को लेकर मतदाताओं में दिख रहा उत्साह 9: 30 बजे तक 10 प्रतिशत मतदान हुआ। डीएम पुलकित खरे, एसपी आलोक प्रियदर्शी के साथ निरीक्षण किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो