scriptएटीएम के अंदर हुआ कुछ ऐसा, कि युवक को भीड़ ने जमकर धुना, देखें वीडियो | ATM Fraud live pitai video in hathras | Patrika News

एटीएम के अंदर हुआ कुछ ऐसा, कि युवक को भीड़ ने जमकर धुना, देखें वीडियो

locationहाथरसPublished: Dec 18, 2017 09:00:20 am

सिपाही से उसका एटीएम कार्ड बदला, पता लगा लगा तो पब्लिक ने दबोचा।

ATM Fraud

ATM Fraud

हाथरस । सदर कोतवाली क्षेत्र के मुरसान गेट पर आज उस समय भारी हंगामा मच गया जब एक सिपाही ने तीन एटीएम ठगों को दबोच लिया, जिनमें से दो ठग भाग निकले, लेकिन एक को सिपाही और स्थानीय लोगों ने पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई लगा डाली और उसे पीटते पीटते थाना कोतवाली तक ले गए।
शक होने पर सिपाही ने दबोचा ठग
आगरा में तैनात सिपाही जयप्रकाश यहां मुरसान गेट स्थित यूनियन बैंक के एटीएम से पैसे निकाल रहा था, तभी तीन ठग भी वहां आ गए, जिन्होंने किसी तरह सिपाही से उसका एटीएम कार्ड बदल लिया, जिस पर सिपाही को पता लगा तो, उसने ठगों को पकड़ लिया, जिनमें से 2 मौके से फरार हो गए, लेकिन एक ठग को सिपाही ने लोगों की सहायता से दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर डाली।
डायल 100 भी नहीं पहुंची मौके पर
लोगों ने थाना पुलिस और डायल 100 को फोन भी किया, लेकिन लगभग एक घण्टे तक न तो डायल 100 की गाड़ी पहुंची और न ही थाना कोतवाली पुलिस। उसके बाद सिपाही और पब्लिक खुद ठग को रोड पर पीटते पीटते कोतवाली की तरफ ले जाने लगे। काफी देरी के बाद डायल 100 रास्ते में लोगो को मिली और ठग को थाने ले गई।
एसपी बोले इस गिरोह की तलाश होगी
इस मामले में एसपी सुशील घुले का कहना है कि पीड़ित सिपाही की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ठग से गहनता से पूछताछ की जाएगी, यह एक गिरोह है जो एटीएम कार्ड बदलकर लोगो को ठगते हैं और पुलिस के इतनी लेट पहुंचने की भी जांच की जाएगी।
हो रही जमकर ठगी
बता दें कि इन दिनों ये गिरोह जमकर सक्रिय है। एटीएम बदलकर ये गिरोह आसानी से किसी के भी बैंक खाते को साफ कर देते हैं। बीते दिनों आगरा में इस तरह की बड़ी घटना हुई, जिसमें सेवानिवृत्त कर्मचारी के खाते से इसी गैंग के सदस्यों ने दो लाख की रकम पार कर दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो