scriptपूरे देश में इस दिन ठप रहेगी हींग की आपूर्ति | Bharat badh 28 September in hing ki mandi hathras latest news in hindi | Patrika News

पूरे देश में इस दिन ठप रहेगी हींग की आपूर्ति

locationहाथरसPublished: Sep 27, 2018 08:45:28 am

जीएसटी, सैम्पलिंग व मण्डी शुल्क के विरोध में भारत बंद के तहत हाथरस में जबर्दस्त तैयारी

हाथरस। हींग की मंडी के रूप में प्रसिद्ध हाथरस में भारत बंद की जबर्दस्त तैयारी चल रही है। व्यापारियों ने 28 सितम्बर को अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का फैसला किया है। साथ ही कहा कि पूरे देश में हींग की आपूर्ति ठप रहेगी। दवा कारोबार भी बंद रहेगा। जिले में एक भी दुकान नहीं खुलेगी।
यह भी पढ़ें

गुुरुवार के दिन करें ये एक काम, दूर हो जाएगी गरीबी, मिट जाएंगे पारिवारिक क्लेश

इन संगठनों ने दिया समर्थन

बंद का समर्थन करने वाले संगठनों में हाथरस परचून विक्रेता समिति, सर्राफा कमेटी, हलवाई खाना उद्योग व्यापार मण्डल, गुड चावल एसोसिएशन,थोक किराना कमेटी, रिटेल किराना कमेटी, थोक कपडा कमेटी, रिटेल कपडा कमेटी, मिट्टी वाना एसोसिएशन, मैटल मर्चेण्ट ट्रेडर्स समिति, सब्जी आढ़ती समिति, गल्ला आढ़ती संघ, रेडीमेड गारमेन्टस एसोसिएशन, खडसारी एवं शुगर होलसेल एसोसिएशन, हार्डवेयर मर्चेण्ट एसोसिएशन, टिम्बर मर्चेण्ट एसोसिएशन,जनरल मर्चेण्ट एसोसिएशन,लोहा व्यापार समिति, सीमेंट एसोसिएशन आदि भारत बंद का समर्थन करने की घोषणा की है। व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

पत्रिका स्पेशल: आजादी की अलख जगाने सुहागनगरी आए थे महात्मा गांधी, अंग्रेजो भारत छोड़ों को लेकर आवाज की थी बुलंद, देखें वीडियो

क्यों है बंद

उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल के आव्हान पर 28 सितम्बर शुक्रवार को भारत बंद है। व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष और शहराध्यक्ष मदन मोहन अपना वाले, जिलाध्यक्ष अनुभव अग्रवाल, युवा शहराध्यक्ष अरुण माहेश्वरी, महामंत्री हरीशंकर वाष्र्णेय व शहर महामंत्री मोहनलाल अग्रवाल ने बताया कि व्यापारी समाज कानूनों के जाल में फंसता जा रहा है। उत्पीड़न व शोषण हो रहा है। सरकारी तंत्र विरोध के बावजूद मनमानी कर रहा है। जीएसटी, मण्डी शुल्क, सैम्पलिंग, आयकर, ऑनलाइन ट्रेडिंग, एफडीआई की जटिलताओं के खिलाफ 28 सितम्बर को हाथरस बंद रहेगा। बंद के समर्थन में व्यापारी 27 सितम्बर को सायं 6 बजे मशाल जुलूस अपना वाली धर्मशाला गांधी चौक से निकालेंगे।
यह भी पढ़ें

आज का राशिफलः वृश्चिक और धनु राशि वालों को रुका हुआ पैसा मिलने का योग, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

दवा कारोबार भी बंद रहेगा

जिला हाथरस केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष पदम अग्रवाल व जिला महामंत्री अरूण कुलश्रेष्ठ ने बताया कि केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गत 28 अगस्त को इलेक्ट्रानिक मोड के माध्यम से दवा के वितरण व बिक्री आदि (ई फार्मेसी) के प्रस्ताव की अधिसूचना जारी की है। दवा व्यापारियों की राष्ट्रीय संस्था आल इंडिया आर्गनाईजेशन ऑफ केमिस्ट्स एण्ड ड्रगिस्ट्स ने 5 सितम्बर को मुम्बई में उपरोक्त विषय पर एक संयुक्त बैठक बुलाई थी। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि केन्द्र सरकार की इस अधिसूचना के विरोध में सम्पूर्ण राष्ट्र के दवा व्यापारी 28 सितम्बर को एक दिन की सांकेतिक बंदी रखेंगे। जिले के समस्त थोक एवं फुटकर दवा व्यापारियों ने सर्वसम्मति से इस बंदी को पूर्ण समर्थन देते हुए अपने-अपने प्रतिष्ठान 28 सितम्बर को बंद रखने का निर्णय लिया है। बंद का समर्थन करते हुए मुरारीलाल वर्मा, दिनेशचन्द्र मेहरवाल, रवि धींगरा, संजय धींगरा, रिंकू अग्रवाल, अंबुज अरोरा, अमित जैन, गोपाल गर्ग, कामेश्वर वाष्र्णेय, प्रकाश गुप्ता आदि व्यापारियों ने समस्त दवा व्यापारियों से दुकानें बंद रखने का आह्वान किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो