scriptश्री दाऊजी महाराज का लक्खी मेला और कुश्ती दंगल शुरू, भूपेन्द्र चौधरी ने किया शुभारंभ, देखें वीडियो | Bhupendra Chaudhary inaugurated Dauji Maharaj lakhi mela in hatrhas | Patrika News

श्री दाऊजी महाराज का लक्खी मेला और कुश्ती दंगल शुरू, भूपेन्द्र चौधरी ने किया शुभारंभ, देखें वीडियो

locationहाथरसPublished: Sep 05, 2019 10:28:55 am

Submitted by:

suchita mishra

कैबिनेट मंत्री ने की दाऊ जी महाराज की पूजा।हनुमान जी की दंगल शोत्रायात्रा निकाली गई।

 लक्खी मेला शुरू

लक्खी मेला शुरू

हाथरस। बृज में प्रसिद्ध है श्री दाऊजी महाराज का लक्खी मेला। 108 वें मेला महोत्सव का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री भूपेन्द्र चैधरी द्वारा फीता काटकर व दाऊजी महाराज की पूजा अर्चना कर किया गया। मेला के मुख्य आकर्षण एवं अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का विधिवत शुभारम्भ किया। इससे पूर्व शहर में हनुमान जी महाराज की विशाल दंगल शोभायात्रा भारी धूमधाम से आगरा रोड स्थित अखाड़ा डल्लागढ़ से निकाली गई। शहर भ्रमण के बाद दंगल अखाड़े में हनुमान जी महाराज को विराजमान किया गया। शोभायात्रा का शहर भर में दर्जनों स्थानों पर स्वागत किया गया।
 लक्खी मेला शुरू
भोग प्रसादी लगाई
मेला के मुख्य प्रवेश द्वार पर पंचायतीराज मंत्री का नन्ही-मुन्नी बालिकाओं व भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर व तिलक कर स्वागत किया गया। प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र चौधरी ने दाऊ बाबा के मंदिर पहुंचकर उनकी विधिवत पूजा अर्चना कर भोग प्रसादी लगाई गई और मेला का शुभारम्भ किया। मेला पंडाल में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान मेला प्रशासन व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभारी मंत्री का फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया।
किया गया स्वागत
मंत्री ने मेला के मुख्य आकर्षण अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का विधिवत तरीके से फीता काटकर व अखाड़े पर हनुमान जी महाराज की पूजा कर शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर दंगल संयोजक चौ. कप्तान सिंह ठैनुआ व दंगल सह संयोजक दिनेश माहौर ने अतिथियों का स्वागत किया। उद्घाटन समारोह के दौरान सदर विधायक हरीशंकर माहौर, जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, जिलाधिकारी/मेला रिसीवर डॉ. प्रवीन कुमार लक्षकार, एडीएम ए.के. शुक्ला, एएसपी सिद्धार्थ वर्मा मौजूद रहे।
 लक्खी मेला शुरू
5 कुंतल मिश्री व 51 किलो मक्खन का लगाया भोग
श्रीदाऊजी महाराज के मंदिर पर 21 दिन लगातार विशाल फूल बंगला व 5 कुंतल मिश्री व 51 किलो मक्खन से भोग लगाया जायेगा। रोजाना मेली में आने वाले दाऊजी महाराज के भक्तों को सुबह से रात 12 बजे तक मंदिर प्रांगण में प्रसाद वितरण किया जायेगा। दाऊजी महाराज मेला महोत्सव पर जिला पंचायत सदस्य व पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने दाऊजी महाराज मंदिर पर अपनी सेवा देते हुए बताया कि मैं और मेरे बड़े भाई पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय श्रीदाऊजी महाराज व रेवती मईया के परम भक्त है। दाऊजी महाराज के भक्तों से व मेला प्रेमी भक्तो से अपील है कि 21 दिन दाऊजी महाराज के दर्शन करें। प्रत्येक दिन मिश्री माखन का प्रसाद प्राप्त करें।

ट्रेंडिंग वीडियो