हाथरस

जनसमस्याओं के निस्तारण में लापरवाही पर अब नपेंगे अधिकारी

जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से बड़े बिजली बिल के बकायदारों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।

हाथरसDec 07, 2017 / 09:54 am

अमित शर्मा

हाथरस। कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने मासिक स्टाफ बैठक में एण्टी भू माफिया करकरेत्तर, राजस्व कार्यों की विभागवार कार्यप्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि वे शासन की मंशा के अनुसार विभागीय लोक कल्याण की योजनाओं से जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित करें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से बड़े बिजली बिल के बकायदारों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने सभी नगरपालिका की ईओ से अपने क्षेत्र में शौचालय निर्माण की प्रगति को सुधारने के निर्देश दिये। जिलाधाकिरी ने सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशील होकर और उनको समयबद्ध निस्तारण के लिये प्रतिबद्धता दिखायें। उन्होंने आगाह कि जनसमस्याओं की अनदेखी करने वाले दोषी अफसरों और कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें- अयोध्या विवादित ढांचे की 25वीं बरसी पर हिन्दूवादी संगठनों ने शौर्य दिवस, मुस्लिम समाज ने मनाया कालादिवस


वसूली पर करे सख्ती से कार्रवाई

डीएम ने मुख्य देय, विविध देयों की वसूली, करकरेत्तर तथा राजस्व कार्यों की विभागवार समीक्षा करते हुए मानक के अनुसार राजस्व वसूली करने के संबंध में अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये। उन्होंने तहसील दिवस, मुख्यमंत्री संदर्भ, आईजीआरएस तथा राजस्व वाद आदि के लंबित मामलों को समयबद्ध निबटाने हेतु अधिकारियों को सख्त हिदायत दी।
यह भी पढ़ें
मिसाल:

छह दिसम्बर पर यहां मना एकता दिवस, तिरंगा भेंट कर दिलाई भाईचारे की शपथ

एक माह से अधिक पेंडेन्सी वाले प्रमाणपत्र पर लेखपाल का रुकेगा वेतन

सभी तहसीलदारों से जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाण पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र के लिए आने वाले आवेदन पत्रों को समय से निस्तारित करने के निर्देश दिये तथा ऐसे लेखपाल जिनके पास एक माह से अधिक पेंडेन्सी है ,उनके वेतन रोकने के निर्देश दिये।
यह भी पढ़ें

मंदिर के पास मिली मासूम लाश, कुकर्म के बाद हत्या की आशंका

यह भी पढ़ें

चुनावी रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट, जमकर हुआ पथराव

Home / Hathras / जनसमस्याओं के निस्तारण में लापरवाही पर अब नपेंगे अधिकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.