scriptअब आशा भी करेंगी FB इंडेंट मोबाइल एप से फैमिली प्लानिंग | family planning with FB indent mobile app | Patrika News

अब आशा भी करेंगी FB इंडेंट मोबाइल एप से फैमिली प्लानिंग

locationहाथरसPublished: Feb 25, 2020 01:30:07 pm

प्रशिक्षण में हाथरस जिले के तीन ब्लॉकों सिकंदराराऊ, सादाबाद एवं हसायन की समस्त आशा संगिनियों ने प्रतिभाग किया।

अब आशा भी करेंगी FB इंडेंट मोबाइल एप से फैमिली प्लानिंग

अब आशा भी करेंगी FB इंडेंट मोबाइल एप से फैमिली प्लानिंग

हाथरस। आशा संगिनी FPLMIS पोर्टल ट्रेनिंग का आयोजन शहरी प्राथमिक स्वास्थय केंद्र, मधुगढ़ी, जनपद हाथरस में किया गया। इस प्रशिक्षण में हाथरस जिले के तीन ब्लॉकों सिकंदराराऊ, सादाबाद एवं हसायन की समस्त आशा संगिनियों ने प्रतिभाग किया और फैमिली प्लानिंग पोर्टल के माध्यम से इंडेंट करना, स्टॉक चेक करना डिसट्रीब्यूट करना और फैमिली प्लानिंग की समस्त सामग्रियों के बारे में जानकारी आदि के बारे में बताया गया।
यह भी पढ़ें

घर से लापता हुए युवक का कुए में मिला शव, हत्या की आशंका

उक्त प्रशिक्षण मे डॉ. बृज राठौर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. डीoकेo अग्रवाल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आशीष कुमार शर्मा जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ, विजय पाल सिंह जिला फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक्स मैनेजर, रामज्ञा वर्मा सीएमएसडी ड्रग वेयर स्टोर हाथरस उपस्थित रहे और प्रशिक्षण मे योगदान दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो