हाथरस

मार्केट में लगी आग, आधा दर्जन दुकानें जलकर खाक, देखें वीडियो

आग से दुकानदारों का लाखों रुपये का समान जलकर राख हो गया।

हाथरसDec 17, 2017 / 12:28 pm

धीरेंद्र यादव

Fire

हाथरस। जिले की कोतवाली सादाबाद इलाके के एक मार्केट में आग लग गई, जिसमें लगभग आधा दर्जन दुकाने थीं। आग से दुकानदारों का लाखों रुपये का समान जलकर राख हो गया। आग इतनी भीषण थी, कि जिले भर की दमकलों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग किस वजह से लगी, इसकी जांच की जा रही।
ये भी पढ़ें –

रोमियो की दहशत से छात्रा ने छोड़ा स्कूल, घर की चारदिवारी में हुई कैद

हत्या के खुलासे के लिए पुलिस ले रही तांत्रिकों का सहारा

3 घण्टे में आग पर पाया काबू
सादाबाद कस्बे के NH-93 पर द्रोपा स्कवायर के नाम से एक मार्केट है जिसमें आधा दर्जन दुकानें है। इस मार्केट में देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने से मार्केट के आस पास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। लोगो ने आनन फानन आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। आग इतनी भीषण थी कि काबू में हीं नही आई। लोगों ने इसकी सूचना थाना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी। सूचना पाकर जिले भर की दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। दमकल की गाड़ियों ने करीब 3 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ये भी पढ़ें –

पंजाब के यात्री ने रेल अधिकारियों के उड़ाए होश, देखें वीडियो

ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो जरूर पढ़ लें ये खबर

दुकानदारों का आरोप, मॉक्रेट में आग लगाई गई
मार्केट में पैथोलॉजी लैब, जूता चप्पल, कोल्ड्रिंक एजेंसी, फोटोग्राफी आदि की दुकानें थीं। वहीं दुकानदारों का कहना है कि इस मार्केट में किसी के द्वारा जान बूझ कर आग लगाई गई है, क्योंकि शॉर्ट सर्किट का सवाल ही नहीं उठता है। वहीं सादाबाद फायर ब्रिगेड इंचार्ज का भी कहना है कि मार्किट में बिजली कनेक्शन नहीं था। आग कैसे लगी फिलहाल ये जांच का विषय है। जांच के बाद ही इस मामले की सही जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.