रेलवे ट्रैक पर फ्रैक्चर की सूचना से हड़कंप, मुरी एक्सप्रेस, शताब्दी समेत कई ट्रेनों की रफ्तार थमी
सुबह सात बजे मिली थी सूचना। इसके बाद मुरी एक्सप्रेस, शताब्दी, कालका मेल सहित कुछ सवारी गाड़ियां और मालगाड़ियों को डाउन की लूप लाइन से निकाला गया।
हाथरस। जिले के सासनी रेलवे स्टेशन से निकलने वाली सभी ट्रेनों की रफ़्तार तब थम गई जब सुबह सात बजे कीमैन सुखराम मीणा ने डाउन लाइन पर ट्रैक के स्लीपर के टूटने की सूचना रेलवे स्टेशन मास्टर आर एन शर्मा के साथ अन्य रेलवे अधिकारियों को दी। डाउन ट्रैक पर रेल पटरी के फ्रैक्चर होने की जानकारी मिली तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया और उसी समय वहां से गुजरने वाली मुरी एक्सप्रेस को आनन-फानन में डाउन की लूप लाइन से निकाला गया। उसके बाद कानपुर की ओर जाने वाली शताब्दी, कालका मेल सहित कुछ सवारी गाड़ियां और मालगाड़ियों को डाउन की लूप लाइन से निकाला गया। सूचना पर पहुंचे अधिकारी और कर्मचारी रेल पटरी को दुरुस्त करने में जुट गए।
अब पाइए अपने शहर ( Hathras News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज