scriptकाका हाथरसी के नाम से मशहूर हाथरस यूपी में छठे स्थान पर, देखें वीडियो | Hathras got 6th position in graded learning program uttar Pradesh | Patrika News

काका हाथरसी के नाम से मशहूर हाथरस यूपी में छठे स्थान पर, देखें वीडियो

locationहाथरसPublished: May 31, 2019 10:49:35 am

Submitted by:

suchita mishra

ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम में जिले की स्थिति संतोषजनक, शिक्षकों को किया गया सम्मानित।

hathras

hathras

हाथरस। हाथरस में ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम मिशन शिक्षा कायाकल्प की समीक्षा बैठक मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक इंद्र प्रकाश सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला रिसोर्स पर्सन अश्वनी कुमार द्वारा ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम के जनपद स्तर के आंकड़े प्रस्तुत किए गए। समीक्षा बैठक में जिले के 5 विद्यालयों पर मंथन किया गया, जिनमें राज्यस्तर से आई टीम द्वारा विगत माह में निरीक्षण किया गया था। जिन शिक्षकों को उत्कृष्ट पाया गया था, ऐसे शिक्षकों को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
लगातार हो रही मॉनिटरिंग: मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक
जनपद स्तर पर और ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित करने में हाथरस जनपद का प्रदेश स्तर पर 7 वां स्थान, कक्षा 1 व 2 की प्रोग्रेस रिपोर्ट में जनपद ने प्रदेश स्तर पर 6वां स्थान हासिल किया। कक्षा 3 से 5 की प्रोग्रेस रिपोर्ट में जनपद ने प्रदेश स्तर पर 11 वां स्थान प्राप्त किया है। प्रथम संस्था के मंडल कोऑर्डिनेटर राजेश दुबे ने बताया कि अलीगढ़ मंडल में हाथरस जिले में काफी अच्छा कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया जिले में शिक्षा विभाग के अधिकारी बहुत ही अच्छी प्लानिंग के साथ कार्य कर रहे थे। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक ने बताया कि शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए पिछले वर्ष से प्रथम संस्था की मदद से विभाग द्वारा ग्रेडेड लर्निंग प्रोग्राम चलाया गया था। उसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिन शिक्षकों का प्रदर्शन बेहतर रहा उन्हें सम्मानित किया गया है।
ये थे मौजूद
इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरीश चंद्र, खंड शिक्षा अधिकारी नंदकुमार सुबोध कुमार पाठक पवन कुमारी अखिलेश यादव पोप सिंह बीएन देवरिया जिला समन्वयक एसएन सिंह, जिला समन्वयक वरुण शर्मा, विवेक यादव एवं आशीष सिंह बीआरपी रमेश चौधरी ,रविकांत मिश्रा, अरविंद चतुर्वेदी ,विमल कुमार ,नीलम सिंह, उमेश शर्मा, माधव उपाध्याय, उमेश कुमार सारस्वत ,ओमवती गुप्ता, हेमलता गुप्ता, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अश्वनी कुमार द्वारा किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो